17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IndvsAus – विदेश में जीतने पर और खुशी होगी : कोहली

धर्मशाला : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि जब मौजूदा टीम विदेशी सत्र में जीतेगी तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और चौड़ी होगी. यह पूछने पर कि पिछले 13 में से 10 टेस्ट जीतने के बावजूद वह खुश क्यो नहीं दिख रहे, कोहली ने कहा, ‘इससे यह समझना चाहिये कि यह किसी […]

धर्मशाला : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि जब मौजूदा टीम विदेशी सत्र में जीतेगी तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और चौड़ी होगी. यह पूछने पर कि पिछले 13 में से 10 टेस्ट जीतने के बावजूद वह खुश क्यो नहीं दिख रहे, कोहली ने कहा, ‘इससे यह समझना चाहिये कि यह किसी चीज का अंत नहीं है. अपनी उपलब्धि पर अति उत्साहित होने की जरुरत नहीं है. हम नंबर वन रैंकिंग पाकर खुश हैं लेकिन हमारी असल चुनौती अब शुरू होती है. यदि हम विदेशी सत्र में भी जीत सके तो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट और चौड़ी हो जायेगी.’

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला का सबसे बड़ा हासिल भविष्य के लिये टीम तैयार करना रहा. उन्होंने कहा, ‘यह फख्र का पल है. हमने पूरे सत्र में अच्छा खेला और भविष्य के लिये अच्छी टीम तैयार करना जरुरी था जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सके. हमने पूरे सत्र में यही किया.’ कोहली ने सहयोगी स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा, ‘सभी को श्रेय जाता है. सहयोगी स्टाफ को श्रेय नहीं मिलता लेकिन उनका योगदान 40 प्रतिशत है क्योंकि वे खिलाडियों पर काफी मेहनत करते हैं. यह टीम प्रयास है और इसमें सभी शामिल हैं.’

उन्होंने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि यह उसका ही सुझाव था कि पांच गेंदबाजों को लेकर उतरा जाये. उन्होंने कहा, ‘मैंने मैच से पहले अजिंक्य से बात की और कहा कि तुम्हें तय करना है कि चार गेंदबाज चाहिये या पांच. उसने तुरंत कहा कि पांच गेंदबाजों की जरुरत है.’

कोहली ने कहा, ‘पांचवें गेंदबाज पर अनिल भाई, अजिंक्य और मैने बात की. कुलदीप यादव एक्स फैक्टर था क्योंकि आस्ट्रेलिया ने उसे नहीं खेला था. मुझे लगता है कि अजिंक्य और अनिल भाई का फैसला शानदार था.’ बाहर बैठकर मैच देखना कठिन था लेकिन कोहली ने खुशी जताई कि उनकी गैर मौजूदगी में टीम ने मिलकर जिम्मेदारी निभाई.

उन्होंने कहा, ‘कल बाहर से जश्न मनाते हुए मैने चार बार कंधे को झटका दिया. मैं चेंज रुम में बैठ नहीं पा रहा था. बुरा लग रहा था. मुझे याद नहीं कि मैने लगातार कितने टेस्ट खेले हैं. मेरे पास हालांकि कोई विकल्प नहीं था क्योंकि 50 प्रतिशत फिटनेस के साथ खेलना सही नहीं होता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें