दुबई में हो सकती है भारत-पाक‍ श्रृंखला, बीसीसीआई को सरकार के फैसले का इंतजार

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई भी क्रिकेट श्रृंखला नहीं हुई है. लेकिन अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला को लेकर एक बार फिर से संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं. संभावना जतायी जा रही है कि इस साल के अंत तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रृंखला हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 11:51 AM

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई भी क्रिकेट श्रृंखला नहीं हुई है. लेकिन अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला को लेकर एक बार फिर से संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं. संभावना जतायी जा रही है कि इस साल के अंत तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रृंखला हो सकती है. यह श्रृंखला न तो भारत में और न ही पाकिस्तान में होगी, बल्कि श्रृंखला दुबई में खेली जाने की संभावना है. लेकिन इस बारे में बीसीसीआई अभी सरकार के फैसले के इंतजार में है.

खबर है कि बीसीसीआई ने केंद्र सरकार के पास श्रृंखला को लेकर एक प्रस्ताव पत्र भेजा है. खबर यह भी है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान बोर्ड को एक लंबी श्रृंखला के लिए प्रस्ताव भेजा है जिसमें 3 टेस्ट,पांच वनडे और दो-20 मैच खेले जा सकते हैं. इस बीच बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर है किपाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई और भारत सरकार के बीच कोई वार्ता नहीं हुई है.

* 2012 के बाद होगी पहली श्रृंखला

अगर सरकार बीसीसीआई के प्रस्ताव को मान लेती है तो फिर 2012 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार क्रिकेट श्रृंखला खेली जाएगी. गौरतलब हो कि 2012 में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम भारत आयी थी. उस समय दोनों देशों के बीच दो टी-20 और तीन वनडे मैच हुए थे. जिसमें पाकिस्तानी टीम ने भारत को वनडे में 2-1 से श्रृंखला जीती थी और टी-20 श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रहा था. ज्ञात हो दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी तनाव के बाद क्रिकेट श्रृंखला बाधित है. कई बार पाकिस्तान की ओर से प्रस्ताव भी आया लेकिन सरकार ने उसे ठुकरा दिया.

Next Article

Exit mobile version