22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई में भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला पर संशय के बादल, सरकार से अनुमति मिलने की उम्मीद नहीं

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की भारतीय क्रिकेट टीम को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति देने की उम्मीद नहीं है. गृह राज्य मंत्री हसंराज अहीर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘गृहमंत्री और गृह मंत्रालय इस पर फैसला करेगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि जम्मू […]

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की भारतीय क्रिकेट टीम को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति देने की उम्मीद नहीं है.

गृह राज्य मंत्री हसंराज अहीर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘गृहमंत्री और गृह मंत्रालय इस पर फैसला करेगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि जम्मू कश्मीर की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए माहौल सही है. ” अहीर उन मीडिया रिपोर्टों का जवाब दे रहे थे कि बीसीसीआई ने दुबई में पाकिस्तान से खेलने की अनुमति मांगने के लिये गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें काफी प्रस्ताव और पत्र मिलते हैं लेकिन अभी का माहौल भारत-पाक क्रिकेट के लिये सही नहीं है. ” रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को पाकिस्तान से खेलने की अनुमति देने के लिये लिखा है ताकि समझौते पत्र के अंतर्गत उसकी प्रतिबद्धता पूरी हो जाये जो दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच 2014 हुई थी.
बीसीसीआई 2016 में पाकिस्तान की मेजबानी करना चाहता था लेकिन भारतीय सरजमीं पर आतंकी हमलों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव होने से उसे सरकारी मंजूरी नहीं मिली. क्रिकेट बोर्ड ने अब गृहमंत्रालय से अनुमति मांगी है क्योंकि भारतीय टीम दुबई में सीरीज खेलने की इच्छुक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें