आइपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की राह आसान नहीं, पढें ऐसा क्यों

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की राह आसान नहीं लग रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि विराट कोहली कंधे की चोट से उबरने में नाकाम रहते हैं तो एबी डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग 10 के शुरुआती चरण में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुआई कर सकते हैं. आरसीबी के लिए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 11:23 AM

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की राह आसान नहीं लग रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि विराट कोहली कंधे की चोट से उबरने में नाकाम रहते हैं तो एबी डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग 10 के शुरुआती चरण में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुआई कर सकते हैं. आरसीबी के लिए एक और बुरी खबर यह है कि कंधे की ही चोट के कारण लोकेश राहुल भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम सूत्रों के अनुसार भारत का यह सलामी बल्लेबाज जल्द ही सर्जरी के लिए लंदन जाएगा.

दायें हाथ के इस बल्लेबाज के बायें कंधे में पांच हफ्ते पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद बाकी श्रृंखला में खेलता रहा. कोहली के संदर्भ में आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी ने कहा, ‘‘फिलहाल उसकी उपलब्धता को लेकर हमारे पास कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है. हमें अगले कुछ दिन में पता चलेगा. संभावना है कि एबी डिविलियर्स जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन हम इस पर जवाब तभी देंगे जब हमें पता चलेगा कि विराट बाहर रहेगा. ”

विटोरी ने कहा कि भारतीय कप्तान दो अप्रैल को टीम के साथ जुडेगा लेकिन उनकी उपलब्धता बीसीसीआई के डाक्टरों और फिजियो के आकलन पर निर्भर करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘वह दो अप्रैल को आएगा. अब और तब के बीच बीसीसीआई के डाक्टर और फिजियो हमारे साथ बात करेंगे और हमारे मेडिकल स्टाफ को स्पष्ट तस्वीर मिलेगी.”

Next Article

Exit mobile version