मुंबई : चेतेश्वर पुजारा बडे शाट खेलने वाले खिलाडियों से भरी भारतीय टीम में जिस तरह धैर्यपूर्ण तरीके के साथ लंबी पारियां खेलते हैं उसके लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें ‘मूक योद्धा’ करार दिया है.
धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान पुजारा ने एक टेस्ट सत्र में सर्वाधिक रन का गौतम गंभीर का आठ साल पुराना भारतीय रिकार्ड तोडा. तेंदुलकर ने कहा, कि पुजारा मूक योद्धा है, बेहतरीन जज्बा और ऐसा खिलाडी जो प्रतिबद्ध, अनुशासित और एकाग्र है. मैंने उसे करीब से देखा है और मैंने जो देखा उससे प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि यह खिलाडी लंबे समय तक खेलेगा. तेंदुलकर ने लंबे घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव की सराहना भी की.
उन्होंने कहा, कि खिलाडियों ने जिस तरह का अनुशासन और प्रतिबद्धता दिखाई, लगातार 13 मैच, मुझे याद नहीं कि ऐसा हमारे समय में हुआ हो और उमेश जैसा खिलाडी इनमें से 12 टेस्ट में खेला इसलिए तेज गेंदबाज के लिए यह काफी कडा है, यह दर्शाता है कि आप अपने शरीर पर काम कर रहे हो.
अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेलने वाले तेंदुलकर ने कहा, कि उमेश ऐसा गेंदबाज है जो समय के साथ बेहतर हो रहा है, वह जितनी अधिक गेंदबाजी करेगा उतना अधिक बेहतर होगा. और आप यह देख सकते हैं, सत्र की अंतिम पारी में गेंदबाजी में उसने संभवत: अपना सर्वश्रेष्ठ स्पैल किया. विदर्भ के इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट में 17 विकेट चटकाये.