नयी दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के उपलब्धियों से भरे सुनहरे करियर पर एक वृत्तचित्र उनके 44वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रसारित किया जाएगा. ‘लिटिल मास्टर’ नाम की यह फिल्म 23 अप्रैल को सोनी ईएसपीएन चैनल पर दिखायी जाएगी.
भारत की छह साल पहले विश्व कप 2011 में ऐतिहासिक जीत को लेकर इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से खेल और एक व्यक्ति ने कुछ सप्ताह में एक देश के उदय को कैसे पुनर्परिभाषित कर सकता है. फिल्म के निर्देशक गौतम शर्मा ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और सचिन के प्रशंसकों के लिये यह रोचक कहानी होगी. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने सचिन के साथ कुछ समय बिताया और उनसे सुना कि विश्व कप 2011 की जीत उनके लिये क्या मायने रखती है.”