‘चिकन पॉक्स के शिकार हुए श्रेयस अय्यर, देर से होगी आईपीएल में इंट्री

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल का दसवां सत्र शुरू होने से पहले आज करारा झटका लगा जबकि उसके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चेचक के कारण कम से कम एक सप्ताह तक टूर्नामेंट से बाहर हो गये. अय्यर अब अपनी बीमारी से उबरने के लिए मुंबई चले गये हैं और पूरी तरह फिट होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 1:14 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल का दसवां सत्र शुरू होने से पहले आज करारा झटका लगा जबकि उसके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चेचक के कारण कम से कम एक सप्ताह तक टूर्नामेंट से बाहर हो गये. अय्यर अब अपनी बीमारी से उबरने के लिए मुंबई चले गये हैं और पूरी तरह फिट होने पर ही वह टीम से जुड़ेंगे.

उन्हें फिर से अभ्यास शुरू करने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. पहले सप्ताह में अय्यर की उपस्थिति टीम के लिए बड़ी चिंता है क्योंकि क्विंटन डिकाक और जेपी डुमिनी पहले चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं जबकि एंजेलो मैथ्यूज भी शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version