जब रन नहीं बनते थे तो भजन गाते थे वीरेंद्र सहवाग

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा सुर्खियों में बने रह‍ते हैं. जब वो टीम में खेलते थे तो उनकी धुआंधार बल्लेबाजी का लोग काफी मजा लेते थे, अब जब वे क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं तो भी उनके तेवर में वही जोश और उमंग मौजूद हैं. हालांकि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 2:28 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा सुर्खियों में बने रह‍ते हैं. जब वो टीम में खेलते थे तो उनकी धुआंधार बल्लेबाजी का लोग काफी मजा लेते थे, अब जब वे क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं तो भी उनके तेवर में वही जोश और उमंग मौजूद हैं. हालांकि अब जगह बदल चुकी है. पहले वो जगह मैदान हुआ करता था अब उस जगह को सोशल मीडिया और कमेंट्री बॉक्‍स ने ले लिया है.

वीरु इन दिनों सोशल मीडिया और मैच कमेंट्री में छाये हुए हैं. लोग उनके स्‍पेशल कमेंट की काफी चर्चा करते हैं और पसंद भी करते हैं. आईपीएल- 10 का नया संस्‍करण आरंभ होने वाला और वीरु पंजाब की टीम के मेंटर भी हैं वैसे में उनका कमेंट काफी खास हो जाता है. सहवाग ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कई राज खोले और आईपीएल के बारे में भी जवाब दिया.

उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के बारे में सबसे बड़ा खुलासा किया कि जब मैदान पर उनके बल्ले से रन नहीं बनते थे तो वो क्या करते थे. उन्होंने बताया कि जब बल्‍ले से रन नहीं बनते थे तो वो भजन गाया करते थे. सहवाग ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भी वो शिरडी साईं बाबा और गुरु नानक जी का भजन जोर-जोर से सुना करते थे.

* पंजाब की टीम को बताया आईपीएल-10 का चैंपियन

वीरु ने आईपीएल -10 के आरंभ होने से पहले ही विजेता टीम की घोषणा कर दी है. जब उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा गया कि जब केंद्र में मोदी,यूपी में योगी तो आईपीएल में कौन विजयी. इसपर वीरु ने कहा, इसबार आईपीएल में नयी टीम चैंपियन बनेगी. सहवाग ने संभावना जतायी कि किंग्स इलेवन पंजाब इसबार ट्रॉफी पर कब्जा जामाएगी.

* खिलाडियों में रन बनाने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए

सहवाग ने कहा, खिलाडियों में रन बनाने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. मुझे टीम इंडिया के युवा खिलाडियों पर भरोसा है वे अच्‍छा करेंगे. उन्होंने कहा, खिलाडियों को अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इज्‍जत पानी है तो उन्हें बड़े स्कोर करने पड़ेंगे.

* आने वाले साल में कोहली जड़ेंगे टेस्ट में तिहरा शतक

सहवाग टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं. लेकिन उन्‍होंने कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. वीरु ने बताया, मैं जब कोहली से कोलकाता में मिला तो उनसे कहा, आपके टेस्‍ट में कोई दोहरे शतक नहीं हैं. मेरी उस बात का असर हुआ और उन्‍होंने टेस्‍ट में चार दोहरे शतक जड़ दिये. वीरु ने आगे कहा, मेरा उनके लिए एक और मैसेज है कि भइया आपके कोई तिहरे शतक नहीं हैं तो मैं आशा करता हूं कि आने वाले साल में वे एक या दो या तीन तिहरे शतक जमाएंगे.

* नये आइडिया कहां से आते हैं

नये आइडिया कहां से आते हैं इस सवाल के जवाब में वीरु ने कहा, मैं ड्रेसिंग रूम में हमेशा हंसी ठिठोली किया करता था. सबकी खिंचाई करता रहता था. लेकिन अपनी सीमा में रहता था. लेकिन अब कमेंट्री में कोई सीमा नहीं है, लोगों के मनोरंजन के लिए शायरी का तड़का लगाना जरूरी है. अगर ऐसा न किया जाए तो फिर लोग बोरिंग महसूस करेंगे.

* वीरु का सपना, उनके बच्चे तोड़ें उनका रिकॉर्ड

सहवाग से जब पूछा गया कि उनका कोई सपना रह गया है जिसे वो आज पूरा करना चाहेंगे, तो इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, मेरा एक ही सपना है कि मेरे 319 का रिकॉर्ड मेरे बच्‍चे तोड़ें. उन्‍होंने कहा, अगर वे कोई भी लेवल पर मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ते हैं तो मैं उन्‍हें एक फरारी कार गिफ्ट करूंगा. सहवाग ने बताया, तिहरा शतक लगाने का सपना कभी नहीं देखा था. जब मैंने लक्ष्‍मण का रिकॉर्ड तोड़ा तो मुझे नहीं मालूम था कि 300 का स्‍कोर बनाकर मैं पहला भारतीय बन गया हूं. मुझे ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाडियों ने बधाई देकर बताया.

Next Article

Exit mobile version