Loading election data...

जडेजा के बिना गुजरात लायंस कमजोर : हॉज

राजकोट : भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा को तीनों विभागों का कुशल खिलाड़ी करार देते हुए गुजरात लायन्स के मुख्य कोच ब्रैड हॉज ने कहा कि किसी भी क्रिकेट टीम के लिए उन जैसे खिलाडी की भरपाई करना मुश्किल होता है. बायें हाथ के स्पिनर को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कम से दो सप्ताह विश्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:18 PM

राजकोट : भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा को तीनों विभागों का कुशल खिलाड़ी करार देते हुए गुजरात लायन्स के मुख्य कोच ब्रैड हॉज ने कहा कि किसी भी क्रिकेट टीम के लिए उन जैसे खिलाडी की भरपाई करना मुश्किल होता है. बायें हाथ के स्पिनर को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कम से दो सप्ताह विश्राम करने की सलाह दी है और वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

हॉज ने कहा, ‘‘रविंद्र ने हाल में ( आस्ट्रेलिया के खिलाफ ) समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में अविश्सनीय प्रदर्शन किया और मैं जानता हूं कि उन्हें शत प्रतिशत फिट होने के लिए कुछ समय चाहिए. ” क्या गुजरात लायन्स के पास उनकी जगह भरने के लिए कोई खिलाडी है, इस पर हॉज ने कहा, ‘‘नहीं. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. वह तीनों विभागों में कुशल खिलाडी है. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है तथा चपल क्षेत्ररक्षक है. इसलिए किसी भी क्रिकेट टीम के लिए उनकी जगह भरना मुश्किल होगा.

” एक अन्य आलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल है तथा लायन्स को दो मैच ब्रावो और जडेजा के बिना खेलने होंगे. हॉज ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि ब्रावो 20 अप्रैल तक फिट हो जाएंगे। वह कुछ मैचों के लिये महत्वपूर्ण खिलाडी होंगे। वह मस्त रहने वाला खिलाडी हैं और हमें उसका इंतजार है. ” आईपीएल दस में कुछ स्टार खिलाडियों की अनुपस्थिति पर हॉज ने कहा, ‘‘यह युवा खिलाडियों के पास खुद का कौशल दिखाने का अच्छा मौका है. ” गुजरात लायन्स का पहला मैच सात अप्रैल को यहां एससीए स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. लायन्स ने पिछली बार केकेआर के खिलाफ दोनों मैच जीते थे.

Next Article

Exit mobile version