#IPL2017 : पहले ही मैच में चमके युवराज सिंह, बेंगलुरु पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत
हैदराबाद : चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह की 27 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आइपीएल दस के पहले मैच में 35 रन से हराया. आरसीबी ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और […]
हैदराबाद : चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह की 27 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आइपीएल दस के पहले मैच में 35 रन से हराया. आरसीबी ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के रूप में उसका पहला विकेट गिरा. बाद में युवराज सिंह (62 रन) और मोइजेज हेनरिक्स (52 रन) के अर्द्धशतकों की मदद से हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाये. हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने 40, जबकि दीपक हूडा और बेन कटिंग ने 16-16 रन बनाये.
जवाब में आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बना कर आउट हो गयी. बेंगलुरु की ओर से क्रिस गेल ने 32, मनदीप सिंह ने 24, ट्राविस हेड ने 30, केदार जाधव ने 31 और कप्तान शेन वाटसन ने 22 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिये.