#IPL2017 : पहले ही मैच में चमके युवराज सिंह, बेंगलुरु पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत

हैदराबाद : चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह की 27 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आइपीएल दस के पहले मैच में 35 रन से हराया. आरसीबी ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:56 AM

हैदराबाद : चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह की 27 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आइपीएल दस के पहले मैच में 35 रन से हराया. आरसीबी ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के रूप में उसका पहला विकेट गिरा. बाद में युवराज सिंह (62 रन) और मोइजेज हेनरिक्स (52 रन) के अर्द्धशतकों की मदद से हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाये. हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने 40, जबकि दीपक हूडा और बेन कटिंग ने 16-16 रन बनाये.

जवाब में आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बना कर आउट हो गयी. बेंगलुरु की ओर से क्रिस गेल ने 32, मनदीप सिंह ने 24, ट्राविस हेड ने 30, केदार जाधव ने 31 और कप्तान शेन वाटसन ने 22 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिये.

इससे पहले युवराज ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना. इससे पहले उन्हें डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर श्रीनाथ अरविंद ने जीवनदान दिया था, जिस समय वह 26 रन पर थे. उन्होंने 23 गेंद में 50 रन पूरे किये जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है. मोइजेज हेनरिक्स ने 37 गेंद में 52 रन बनाये. युवराज और हेनरिक्स ने सिर्फ 4.5 ओवर में 58 रन की पारी खेली. इससे पहले शिखर धवन (40) के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में हेनरिक्स ने 74 रन जोड़े थे. युवराज ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये, जबकि हेनरिक्स ने तीन चौके और दो छक्के जड़े.

Next Article

Exit mobile version