…जब एबी डिविलियर्स बने सिंगर गाया पत्नी संग गाना, बजाया गिटार

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बैट्‌समैन एबी डिविलियर्स को अबतक हम उनके खेल के कारण जानते आये हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम के कप्तान तो हैं ही, वे ओडीआई रैंकिंग में अभी विश्व के नंबर वन खिलाड़ी भी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि डिविलियर्स बहुत अच्छा गाते हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 10:32 AM

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बैट्‌समैन एबी डिविलियर्स को अबतक हम उनके खेल के कारण जानते आये हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम के कप्तान तो हैं ही, वे ओडीआई रैंकिंग में अभी विश्व के नंबर वन खिलाड़ी भी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि डिविलियर्स बहुत अच्छा गाते हैं और गिटार भी बजाते हैं.

पिछले साल रॉयल चैंलेजर्स बेंगलूरू द्वारा जारी एक वीडियो में डिविलियर्स अपनी पत्नी डेनिएल के साथ एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. ‘When you say nothing at all’ गाने को दोनों पति-पत्नी काफी शानदार तरीके से गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो YouTube पर मौजूद है.

गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स एक शानदार बैट्‌समैन हैं और भारत में काफी प्रसिद्ध भी हैं. उनके खेल के लोग दीवाने हैं. डिविलियर्स के इस वीडियो को 377,191 लोगों ने लाइक किया है और लगभग छह हजार लोगों ने शेयर किया है.

Next Article

Exit mobile version