पाक क्रिकेटर मिसबाह उल हक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
कराची : पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने आज अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. मालूम हो मिसबाह वनडे से पहले ही संन्यास ले लिया है. मिसबाह का क्रिकेट कैरियर काफी अच्छा रहा है. […]
कराची : पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने आज अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. मालूम हो मिसबाह वनडे से पहले ही संन्यास ले लिया है.
मिसबाह का क्रिकेट कैरियर काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अब तक 72 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनका 10 शतक और 36 अर्धशत है. टेस्ट में उन्होंने 4951 रन बनाये हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 162 मैच खेलकर 42 अर्धशतक की मदद से 5122 रन बनाये हैं.
Pakistan Test Captain Misbah-ul-Haq to retire from Tests after West Indies series. pic.twitter.com/DGg7DUAVcL
— ANI (@ANI) April 6, 2017
* खराब प्रदर्शन के बाद उठी संन्यास लेने की मांग
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आसिफ इकबाल ने राष्ट्रीय टीम के कोलंबो में श्रीलंका के हाथो दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद सीनियर बल्लेबाज मिसबाह उल हक को संन्यास लेने और युवा खिलाडियों के लिये रास्ता साफ करने की सलाह दी थी.
लंदन में बस चुके 72 वर्षीय इकबाल ने कहा था कि मिसबाह ने पाकिस्तानी क्रिकेट को काफी कुछ दिया है लेकिन अब समय आ गया है जबकि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. इकबाल ने कहा, मुझे लगता कि हमें अब प्रत्येक हार के लिये बहाना बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. क्रिकेट में अब बदलाव आ गया है और यह अब युवाओं का खेल बन गया है. मुझे लगता है कि सीनियर को अब संन्यास लेकर युवा खिलाडियों को खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित होने का मौका देना चाहिए.