यह आईपीएल से संन्यास का सही समय: तेंदुलकर

कोलकाता : मुंबई इंडियन्स के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपिंयन बनने के साथ इस टूर्नामेंट से संन्यास लेने वाले सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह इस ट्वेंटी प्रतियोगिता से संन्यास लेने का सही समय है क्योंकि 40 बरस का होने के बाद उन्हें वास्तविकता का सामना करना होगा. तेंदुलकर ने ईडन गार्डन्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

कोलकाता : मुंबई इंडियन्स के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपिंयन बनने के साथ इस टूर्नामेंट से संन्यास लेने वाले सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह इस ट्वेंटी प्रतियोगिता से संन्यास लेने का सही समय है क्योंकि 40 बरस का होने के बाद उन्हें वास्तविकता का सामना करना होगा.

तेंदुलकर ने ईडन गार्डन्स में कल यहां मुंबई इंडियन्स के चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह आईपीएल खेलना बंद करने का सही समय है. मैं 40 बरस का हूं। मुझे वास्तविकता का सामना करना होगा। मैंने फैसला किया था कि यह मेरा अंतिम सत्र होगा और अब इसका अंत परफेक्ट है.

इस दिग्गज बल्लेबाज ने 78 आईपीएल मैचों में 34 . 83 के बेहद प्रभावी औसत के साथ 2334 रन बनाए। तेंदुलकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग मैच में बायें हाथ में लगी चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण फाइनल में भी नहीं खेल पाए.

आईपीएल में एक शतक और 13 अर्धशतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने आईपीएल छह में 14 मैचों में 22 . 07 की औसत से 287 रन बनाए जिसमें 54 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा.

तेंदुलकर 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये थे और इसके बाद वह किसी मैच में नहीं खेल पाये. वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 78 मैचों में 34 . 83 की औसत से 2334 रन बनाये जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

अब तक 198 टेस्ट मैच खेलने वाले तेंदुलकर हालांकि लंबी अवधि की क्रिकेट में बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version