14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL2017 : सुपर संडे, मुंबई की केकेआर से भिड़ंत, तो गुजरात लायंस का सामना सनराइजर्स से

मुंबई : आईपीएल का आज सुपर संडे है. आज दो-दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच गुजरात लायंस और सनराइजर्स के बीच चार बजे से शुरू होगी. दूसरा मैच मुंबई और केकेआर के बीच रात आठ बजे से खेला जाना है. पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से पराजय झेलने के बाद मुंबई इंडियंस आज […]

मुंबई : आईपीएल का आज सुपर संडे है. आज दो-दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच गुजरात लायंस और सनराइजर्स के बीच चार बजे से शुरू होगी. दूसरा मैच मुंबई और केकेआर के बीच रात आठ बजे से खेला जाना है. पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से पराजय झेलने के बाद मुंबई इंडियंस आज आईपीएल के मैच में आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी तो उसे अपना टीम संयोजन दुरुस्त करना होगा. पहले मैच में जहां मुंबई को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा , वहीं केकेआर ने गुजरात लायंस को दस विकेट से हराया.

मुंबई टीम प्रबंधन को गेंदबाजी आक्रमण में सुधार के लिये कुछ बदलाव करने होंगे. पिछले मैच में कीरोन पोलार्ड को आखिरी ओवर फेंकना पडा जिसमें स्टीव स्मिथ ने दो छक्के लगाये. ऐसे में टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाले लसिथ मलिंगा टीम में टिम साउदी की जगह ले सकते हैं. वहीं कृणाल पंड्या कह जगह अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ले सकते हैं.

मुंबई इंडियंस का आईपीएल में इतिहास खराब शुरुआत का रहा है. ऐसे में केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसने मुंबई को उसकी मांद में खदेडा था. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की चिंता का सबब केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का जबर्दस्त फार्म है जिन्होंने 41 गेंद में नाबाद 93 रन बनाये. कप्तान गौतम गंभीर ने भी 76 रन की पारी खेली थी.

मुंबई के कई बल्लेबाज पुणे के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. कप्तान रोहित शर्मा सहित उनका शीर्षक्रम दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का सामना नहीं कर सका. केकेआर के पास अनुभवी पीयूष चावला और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के रुप में उम्दा स्पिनर हैं जो मुंबई के शीर्षक्रम की कमजोरियों का फायदा उठाना चाहेंगे.

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट ले चुके मलिंगा (143 विकेट) के आने से डैथ ओवरों में मुंबई का आक्रमण मजबूत होगा. हरभजन भी 125 मैचों में 119 विकेट ले चुके हैं. पंड्या अपनी बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं लेकिन खालिस गेंदबाज के तौर पर उन्हें अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. केकेआर के पास बांग्लादेश के कप्तान और हरफनमौला शाकिब अल हसन हैं. शाहरुख खान की टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. केकेआर का स्पिन आक्रमण भारी है जबकि मुंबई के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं.

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स :

गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोम, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स , क्रिस लिन, सुनील नारायण , मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा, उमेश यादव.

मुंबई इंडियंस :

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गोथाम, एसेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जानसन, कुलवंत के, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लीनागन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरान, दीपक पुनिया, नीतिश राणा, अंबाती रायुडू, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लैंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीशा सुचित, सौरभ तिवारी, विनय कुमार.

* गुजरात लायंस का सामना गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए गुजरात लायंस आज आईपीएल में अपने मैदान से बाहर अपने पहले मैच में कल गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे. पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के बाद सनराइजर्स के हौसले बुलंद है जबकि गुजरात को केकेआर ने कल दस विकेट से मात दी.

सनराजईस के लिये युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और आस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिक्स तथा बेन कटिंग ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. सभी की नजरें अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान पर होगी जिन्होंने आईपीएल में पदार्पण मैच में दो विकेट चटकाये.

गुजरात के लिये प्रवीण कुमार के दो ओवरों को छोडकर कोई गेंदबाज केकेआर के सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन और गौतम गंभीर का सामना नहीं कर सका. चाइनामैन शिविल कौशिक और भारतीय टीम से बाहर धवल कुलकर्णी काफी महंगे साबित हुए. इस हार के बाद गुजरात को अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फाकनेर खराब फार्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ की जगह ले सकते हैं.

कप्तान सुरेश रैना ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा की कमी खली. रैना और दिनेश कार्तिक ने क्रमश: नाबाद 68 और 47 रन बनाये. दोनों टीमों के लिये पिछले सत्र में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को सनराइजर्स ने हराया था. सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कटिंग और राशिद जैसे गेंदबाज है. बल्लेबाजी में डेविड वार्नर बेहद खतरनाक हैं ही, साथ ही युवराज सिंह जबर्दस्त फार्म में दिखे जिन्होंने 27 गेंद में 62 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया.

टीमें :

गुजरात लायंस :

सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, अक्षदीप नाथ, ईशान किशन, मनप्रीत गोनी, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, शिविल कौशिक, जासन राय, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, बासिल थम्पी, नाथु सिंह, तेजस बारोका, शुभम अग्रवाल, शैली शौर्या, एंड्रयू टाये और जेम्स फाकनेर.

सनराइजर्स हैदराबाद :

डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा , नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलिमयन और युवराज सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें