मुंबई : नितीश राणा के तेजतर्रार अर्धशतक और हार्दिक पंड्या की उम्दा पारी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की.
केकेआर के 179 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए मुंबई की टीम ने राणा (29 गेंद में 50 रन) और हार्दिक पंड्या (11 गेंद में नाबाद 29) की पारियों की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की. राणा और पंड्या ने सिर्फ 2.2 ओवर में छठे विकेट के लिए 41 रन जोडे. राणा ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे जबकि हार्दिक ने तीन चौके और दो छक्के जडे. पार्थिव पटेल (30) और जोस बटलर (28) ने भी उम्दा पारियां खेली. केकेआर की ओर से अंकित राजपूत सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में 22 रन पर एक विकेट चटकाया. ट्रेंट बोल्ट ने 3.5 ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
केकेआर ने इससे पहले मनीष पांडे की 47 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 81 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत सात विकेट पर 178 रन बनाए. टीम ने अंतिम छह ओवर में 71 रन जोडे. पांडे के अलावा सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन :32: ही 20 से अधिक रन बना पाए.
मुंबई की ओर से बायें हाथ के स्पिनर कृणाल पंड्या ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि लसिथ मलिंगा ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मिशेल मैकलेनाघन काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई को पार्थिव और बटलर ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोडकर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले मंे 49 रन जोडे. पार्थिव और बटलर दोनों ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर मंे चौकों के साथ खाता खोला. बटलर ने वोक्स पर फाइन लेग बाउंड्री पर छक्का भी जडा. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने नारायण पर भी छक्का मारा.
पार्थिव ने भी कुलदीप यादव पर छक्का जडा लेकिन इस चाइनामैन गंेदबाज की अगली गेंद पर पगबाधा हो गए. उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.
राजपूत ने इसके बाद बटलर को पगबाधा आउट किया. हालांकि रीप्ले मंे दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही थी.
नारायण ने कप्तान रोहित शर्मा :02: को पगबाधा करके मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन किया. इस बार भी अंपायर का फैसला गलत रहा क्योंकि गेंद रोहित के बल्ले से टकराने के बाद पैड से टकराई थी.
कृणाल पंड्या (11) ने आते ही राजपूत पर दो चौके मारे लेकिन उनके अगले ओवर में विकेटकीपर रोबिन उथप्पा को कैच दे बैठे.
राणा ने इस बीच कुलदीप की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा जबकि कीरोन पोलार्ड ने राजपूत पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
मुंबई को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 71 रन की दरकार थी. पोलार्ड ने क्रिस वोक्स की गेंद पर चौका और फिर एक रन के साथ आईपीएल मंे 2000 रन पूरे किए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 26वें बल्लेबाज हैं. नारायण के 16वें ओवर में सिर्फ चार रन बने. पोलार्ड (17) इसके बाद वोक्स की गंेद को हवा मंे लहराकर थर्ड मैन पर कैच दे बैठे. वोक्स के अगले ओवर में राणा और हार्दिक पंड्या ने चौके जडे.
टीम को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 49 रन चाहिए थे. राणा ने 18वंे ओवर में बोल्ट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा जबकि अंतिम गेंद पर हार्दिक ने भी छक्का जडा जिससे मुंबई ने ओवर में 19 रन बनाकर वापसी की.
राणा ने राजपूत के अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्के और चौके के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगली गेंद पर प्वाइंट पर नारायण को कैच दे बैठे. हार्दिक ने इसके बाद राजपूत पर छक्का जडा जिससे ओवर में 19 रन बने. अंतिम ओवर में मुंबई को 11 रन की जरुरत थी. हार्दिक ने बोल्ट पर दो चौके जडकर टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान गौतम गंभीर (19) और लिन ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 44 रन जोडकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. लिन ने मलिंगा और मैकलेनाघन पर चौके मारे जबकि गंभीर ने भी जसप्रीत बुमराह पर लगातार दो चौके जडे. रोहित ने पांचवें ओवर में गेंद बायें हाथ के स्पिनर कृणाल को थमाई जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर गंभीर को स्क्वायर लेग पर मैकलेनाघन के हाथों कैच करा दिया. कृणाल ने दो गेंद बाद रोबिन उथप्पा :04: को भी डीप मिडविकेट पर अपने भाई हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया. केकेआर ने पावर प्ले में दो विकेट पर 59 रन बनाए.
बुमराह ने लिन को पगबाधा आउट करके कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन किया. लिन ने 24 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.
पावर प्ले के बाद केकेआर की ओर से 35 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगी. कृणाल के 12वें ओवर में विकेटकीपर पार्थिव ने 14 रन निजी स्कोर पर पांडे का कैच छोडा. अगली गेंद पांडे के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चार रन के लिए गई. कृणाल ने चौथी गेंद पर यूसुफ पठान (06) को हार्दिक के हाथों कैच कराया. पांडे और सूर्यकुमार यादव (17) ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोडकर पारी को संभाला. दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन पार पहुंचाया. यादव ने आफ स्पिनर हरभजन सिंह के ओवर में दो चौके भी मारे. पांडे ने मैकलेनाघन और बुमराह पर छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया.
मलिंगा ने यादव को लांग आन पर कीरोन पोलार्ड के हाथांे कैच कराके इस साझेदारी को तोडा. पांडे ने बुमराह की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मलिंगा पर छक्के के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. पांडे ने मैकलेनाघन के अंतिम ओवर मंे दो छक्के और दो चौके की मदद से 23 रन जडे जबकि अंतिम गेंद पर सुनील नारायण (01) पगबाधा आउट हुए.