पिता के निधन के दुख के बाद भी पंत ने जड़ा अर्धशतक

नयी दिल्ली : पिता का अंतिम संस्कार करके टी-20 मैच खेलने आये रिषभ पंत के जज्बे के सब कायल हो गये हैं. रिषभ को बातचीत करना, हंसना, मजाक करना पसंद है, लेकिन बीती रात इस लड़के के चेहरे पर कोई भाव नहीं थे और वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ आइपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 9:48 AM

नयी दिल्ली : पिता का अंतिम संस्कार करके टी-20 मैच खेलने आये रिषभ पंत के जज्बे के सब कायल हो गये हैं. रिषभ को बातचीत करना, हंसना, मजाक करना पसंद है, लेकिन बीती रात इस लड़के के चेहरे पर कोई भाव नहीं थे और वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ आइपीएल मैच के लिए क्रीज पर था.

उसने 57 रन बनाये, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सका. इस युवा खिलाड़ी के लिए जिंदगी 48 घंटे में बदल गयी. ब्रिस्टल में जब तेंडुलकर सुबह बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो दूसरे छोर पर उनके साथ राहुल द्रविड़ थे. वह रिषभ के कोच के तौर पर डगआउट में बैठे थे रिषभ ने अपने 50 रन का भी जश्न नहीं मनाया.

Next Article

Exit mobile version