LIVE IPL2017 : सैमसन ने जड़ा IPL का पहला शतक, दिल्ली के चार विकेट पर 205 रन RPS 58/5 (9.0 Ovs)

पुणे : संजू सैमसन के करियर के पहले टी20 शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ चार विकेट पर 205 रन बनाये. सैमसन ने 63 गेंद में 102 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (24) के साथ दूसरे विकेट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 8:12 PM

पुणे : संजू सैमसन के करियर के पहले टी20 शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ चार विकेट पर 205 रन बनाये. सैमसन ने 63 गेंद में 102 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69, रिषभ पंत (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 और कोरी एंडरसन (नाबाद 02) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी करके डेयरडेविल्स के बडे स्कोर का मंच तैयार किया.

क्रिस मौरिस ने अंत में नौ गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को आईपीएल इतिहास के उसके तीसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया. सैमसन ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के मारे. एंडरसन की साझेदारी में 81 रन बने लेकिन इसमें उनका योगदान सिर्फ दो रन का रहा.

पेट की गड़बड़ी के कारण स्टीव स्मिथ के बाहर होने पर टीम की अगुआई कर रहे अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दीपक चाहर ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आदित्य तारे (00) को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया लेकिन इसके बाद कुछ भी पुणे की टीम के पक्ष में नहीं रहा.

बिलिंग्स और सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 62 रन तक पहुंचाया जो पांच साल में पहले छह ओवर में टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. सैमसन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने चाहर पर लगातार दो चौकों से खाता खोलने के बाद आशोक डिंडा पर भी लगातार दो चौके मारे। बिलिंग्स ने भी छठे ओवर में चाहर पर तीन चौके मारे.

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने बिलिंग्स को बोल्ड करके सैमसन के साथ उनकी 69 रन की साझेदारी का अंत किया. बिलिंग्स ने 17 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले पंत (31) ने सतर्क शुरुआत के बाद लेग स्पिनर एडम जंपा पर चौका और रजत भाटिया पर मैच का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने भाटिया के इसी ओवर में एक और छक्के के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

सैमसन ने बेन स्टोक्स की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सैमसन ने जंपा पर छक्का मारा लेकिन पंत स्टोक्स की गेंद पर तेज रन लेने की कोशिश में मयंक अग्रवाल के सटीक निशाने का शिकार बने. पंत ने 22 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और दो छक्के मारे.

सैमसन ने 18वें ओवर में डिंडा पर दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने जंपा पर छक्के के साथ 62 गेंद में आईपीएल 10 और अपने करियर का पहला टी20 शतक पूरा किया. जंपा की अगली गेंद पर हालांकि वह बोल्ड हो गये.

मौरिस ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने जंपा पर दो चौके और एक छक्का जडने के अलावा अंतिम ओवर में स्टोक्स पर दो चौके और दो छक्के मारे. अंतिम चार ओवर में दिल्ली की टीम ने 76 रन जोड़े और 2012 के बाद पहली बार 200 का स्कोर पार करने में सफल रही.

Next Article

Exit mobile version