14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी को फिर नहीं मिली पुणे की कप्‍तानी का मौका

पुणे : संजू सैमसन के करियर के पहले टी20 शतक और कप्तान जहीर खान की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में कल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 97 रन से हरा दिया. इसके साथ ही दिल्‍ली ने मौजूदा सत्र की पहली और आईपीएल इतिहास की अपनी सबसे […]

पुणे : संजू सैमसन के करियर के पहले टी20 शतक और कप्तान जहीर खान की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में कल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 97 रन से हरा दिया. इसके साथ ही दिल्‍ली ने मौजूदा सत्र की पहली और आईपीएल इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

कल के मैच में पुणे की कप्‍तानी स्मिथ ने नहीं की बल्कि उनकी जगह अजिंक्‍य रहाणे ने टीम की कमान संभाली. पेट की गड़बड़ी के कारण स्टीव स्मिथ कल मैदान पर नहीं उतरे. ऐसा माना जा रहा था कि स्मिथकी जगह धौनी को ही कप्‍तानी सौंपी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और धौनी के रहते रहाणे को कप्‍तानी सौंप दिया गया.

* कहीं साक्षी के रिऐक्‍शन का असर तो नहीं ?

ऐसा माना जा रहा है कि धौनी को कप्‍तानी नहीं दिये जाने के पीछे साक्षी धौनी की वह प्रतिक्रिया है जिसमें उन्‍होंने सोशल मीडिया पर आईपीएल से बाहर हो चुकी टीम सीएसके के समर्थन में हेलमेट और जर्सी के साथ तसवीर डाली थी. साक्षी की इस तसवीर को धौनी के अपमान का बदला के रूप में देख गया. दरअसल पुणे के मालिक ने मौजूद सत्र में धौनी से कप्‍तानी छीन कर स्मिथको सौंप दी. इसपर काफी बवाल भी हुआ था.

* कल भी फ्लॉप रहे धौनी

महेंद्र सिंह धौनी के लिए मौजूदा सत्र कुछ खास नहीं रहा है. अब तक उनका बल्‍ला टूर्नामेंट में कुछ असर नहीं डाल पाया है. कल के मैच में उन्‍होंने मात्र 11 रन बनाये. पंजाब के खिलाफ धौनी ने पांच रन की पारी खेली थी और मुंबई के खिलाफ उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला था और वे नॉटआउट रहते हुए 12 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें