चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आठ एंबेसेडर की घोषणा, हरभजन सिंह भी शामिल

दुबई : इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल(आईसीसी) ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए आठ एंबेसेडर की घोषणा की. इस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में एक जून से 18 जून के बीच किया जायेगा. जिन्हें एंबेसेडर बनाया गया है उनके नाम हैं- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), हबीबुल बशर (बांग्लादेश), इयान बेल (इंग्लैंड), शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड), माइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 1:09 PM

दुबई : इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल(आईसीसी) ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए आठ एंबेसेडर की घोषणा की. इस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में एक जून से 18 जून के बीच किया जायेगा. जिन्हें एंबेसेडर बनाया गया है उनके नाम हैं- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), हबीबुल बशर (बांग्लादेश), इयान बेल (इंग्लैंड), शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड), माइक हसी(आस्ट्रेलिया), हरभजन सिंह (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका).

टूर्नामेंट से ठीक 50 दिन पहले आईसीसी ने एंबेसेडर्स के नामों की घोषणा की. पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ओवल में खेला जायेगा. आईसीसी के चीफ एक्जक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने बताया कि चैंपियंस ट्राफी शुरू होने में 50 दिन शेष हैं और हम एंबेडेसर की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version