सौरव गांगुली ने धौनी की क्षमता पर उठाया सवाल, बोले, यकीन नहीं कि धौनी अच्छा टी20 खिलाड़ी है

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में चैम्पियन खिलाड़ी’ हैं लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि वह अब भी खेल के सबसे छोटे प्रारुप टी20 में अच्छे खिलाड़ी हैं. गांगुली ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘मुझे काफी यकीन नहीं है कि धौनी अच्छा टी20 खिलाड़ी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 7:22 AM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में चैम्पियन खिलाड़ी’ हैं लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि वह अब भी खेल के सबसे छोटे प्रारुप टी20 में अच्छे खिलाड़ी हैं.

गांगुली ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘मुझे काफी यकीन नहीं है कि धौनी अच्छा टी20 खिलाड़ी है. वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का चैम्पियन खिलाड़ी है लेकिन टी20 क्रिकेट में 10 साल में उसने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और यह सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड नहीं है.’ खेल के सबसे छोटे प्रारुप में एक बार फिर धौनी के प्रभावहीन प्रदर्शन के बाद गांगुली ने यह टिप्पणी की.

गांगुली ने हालांकि कहा कि धौनी शानदार एकदिवसीय खिलाड़ी है और चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए उनकी अनदेखी नहीं हो सकती. गांगुली ने कहा, ‘‘मैं चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए धौनी को चुनूंगा लेकिन उसे रन बनाने होंगे’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि धौनी को बल्ले से रन बनाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version