ढाका : क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. कब क्या हो जाये, कोई कुछ नहीं कर सकता. बांग्लादेश में एक ऐसा ही अनोखा रिकॉर्ड बना है. बांग्लादेश के एक क्लब ने 89 रनों के लक्ष्य को चार गेंदों में हासिल कर लिया.10 विकेटों से मिली इस जीत में गेंदबाज सुजोन महमूद 92 रन लुटाये.
* सेकेंड डिवीजन क्रिकेट लीग में बना यह रिकॉर्ड : ढाका में सेकेंड डिवीजन क्रिकेट लीग में लालमटिया क्लब व एक्जियोम क्रिकेटर्स के बीच बुधवार को सिटी क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर मैच हुआ. लालमटिया क्लब 88 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी.
* अंपायर के फैसले से टीम थी नाराज : लालमाटिया जनरल सेक्रेटरी ने कहा अदनान रहमान कि अंपायर का निर्णय हमारे खिलाफ आया और टीम कम स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. इससे टीम के गेंदबाज नाराज थे.
* ऐसे बने रन
– पहले ही ओवर में 80 अतिरिक्त रन दे डाले, सिर्फ चार गेंद सही
– जीत के मिले 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक्जियोम के ओपनर एम रहमान और साजिद हसन बल्लेबाजी के लिए उतरे.
– 65 रन 13 वाइड बॉल से, और 15 रन तीन नो बॉल से दिये.
– एक्जियोम के बल्लेबाज एम रहमान ने चार गेंद पर 12 रन बनाये, जिनमें तीन चौके शामिल थे. यह मैच पूरे 1 घंटा 34 मिनट तक चला.