कोलकाता : दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. गौतम गंभीर की अगुआई वाले केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था.वहीं आइपीएल 10 में पंजाब ने लगातार जीत दर्ज करके सत्र का शानदार आगाज किया है.
* क्रिस लिन के चोटिल होने से बढ़ी परेशानी
पंजाब के खिलाफ केकेआर की जीत- हार का रिकॉर्ड 13-6 का है, लेकिन क्रिस लिन के घायल होने से अभी हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिन ने पहले ही मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाये थे. उन्होंने गौतम गंभीर के साथ 184 रनों की साझेदारी भी की थी, जिसकी मदद से केकेआर ने 10 विकेटों से पहला मैच जीता. लिन को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान बायें कंधे में चोट लगी, जिसमें केकेआर को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी. लिन ने इसी कंधे का 2014 में ऑपरेशन कराया था, लेकिन इसमें दर्द फिर उभर गया है. उनका गुरुवार को खेलना तय नहीं है.
* टीमें इस प्रकार
केकेआर : गंभीर (कप्तान), ब्रावो, बोल्ट, पीयूष चावला, कूल्टर नाइल, कोलिन डि ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन, शाकिब, जैकसन, इशांक, कुलदीप, वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्य कुमार यादव, रोबिन उथप्पा और उमेश यादव.
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मिलर, वोहरा, अमला, मार्श, अरमान जाफर, गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत, मोहित शर्मा, करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल, नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर, स्टोइनिस, गुरकीरत, तेवातिया, सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा.