भुवनेश्वर कुमार ने बताया हार की ये वजह

मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मेजबान मुंबई इंडियंस के हाथों कल चार विकेट से मिली हार के लिये ओस और कम स्कोर को जिम्मेदार ठहराया. भुवनेश्वर ने कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं थी. बल्लेबाजों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया. यह ऐसा दिन था कि आपके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 11:44 AM

मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मेजबान मुंबई इंडियंस के हाथों कल चार विकेट से मिली हार के लिये ओस और कम स्कोर को जिम्मेदार ठहराया.

भुवनेश्वर ने कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं थी. बल्लेबाजों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया. यह ऐसा दिन था कि आपके शाट सीधे फील्डर के पास चले जाते हैं. हमारे 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन थे जो अच्छी शुरुआत रही लेकिन 158 रन बड़ा स्कोर नहीं था क्योंकि ओस भी थी.’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था.

टी20 में यह औसत स्कोर है लेकिन इस मैदान पर औसत से कम था. ओस पड़ने के बाद गेंदबाजी मुश्किल हो रही थी. यह कोई बहाना नहीं है. हमें पावरप्ले में 2-3 विकेट लेने चाहिये थे.’ पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई सनराइजर्स ने डेविड वार्नर के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. गेंदबाजी में बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान ने काफी रन दिये जो अपना पहला मैच खेल रहे थे.

भुवनेश्वर ने हालांकि उसका बचाव करते हुए कहा ,‘‘ वह वापसी करेगा. यह एक खराब मैच था. वह पिछले साल हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से था. हमें यकीन है कि वह वापसी करेगा.’

Next Article

Exit mobile version