16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी,युवराज को पछाड़कर सोशल मीडिया पर आगे निकले विराट कोहली, बनाया रिकॉर्ड

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले टेस्ट टीम के कप्‍तान बनाये गये फिर महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी छोड़ने के बाद अब तीनों प्रारूप के कप्तान बन गये हैं. कप्‍तानी के साथ-साथ कोहली अपने खेल के लिए अधिक चर्चा पर रहते हैं. इस समय […]

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले टेस्ट टीम के कप्‍तान बनाये गये फिर महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी छोड़ने के बाद अब तीनों प्रारूप के कप्तान बन गये हैं. कप्‍तानी के साथ-साथ कोहली अपने खेल के लिए अधिक चर्चा पर रहते हैं. इस समय कोहली आईसीसी रैंकिंग में टी-20 में नंबर एक पर, टेस्ट में नंबर पांच और वनडे में नंबर तीन पर मौजूद हैं.

आईसीसी रैंकिंग को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली का फॉर्म इस समय कैसा है. कोहली लगातार क्रिकेट में रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. फिलहाल कोहली क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

दरअसल सोशल मीडिया में कोहली के फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आईपीएल खेल रहे सभी खिलाडियों की तुलना में विराट कोहली इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे अधिक फॉलो किये जाते हैं.

इंस्‍टाग्राम पर कोहली के लगभग 1.24 करोड़ फॉलोअर्स हैं तो फेसबुक पर कोहली को 3.45 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. कोहली फेसबुक पर धौनी को पछाड़कर आगे निकल गये हैं. फेसबुक पर टॉप 10 सूची में विराट कोहली के बाद महेंद्र सिंह धौनी दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद युवराज सिंह का नंबर आता है. चौथे स्‍थान पर मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा का नंबर आता है. इंस्‍टाग्राम में भी विराट कोहली नंबर एक पर हैं और दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धौनी. इसमें एबी डिविलियर्स तीसरे स्‍थान पर हैं.

* चोट से उबरे कल करेंगे आरसीबी की अगुवाई

भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट से उबरकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुवाई के लिये फिट हैं. बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार ,‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय कप्तान और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने मैच फिटनेस हासिल कर ली है.’ इसमें कहा गया ,‘‘ वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आरसीबी के अगले मैच के लिये उपलब्ध होंगे.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली को दाहिने कंधे में चोट लगी थी. वह धर्मशाला में चौथा और निर्णायक टेस्ट नहीं खेल सके और आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों से भी बाहर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें