#WeStandByDhoni आप चाहे इनसे प्रेम करें या नफरत, इग्नोर नहीं कर सकते

आज ट्‌वीटर पर एक वर्ड ट्रेंडिंग है #WeStandByDhoni. इस हैशटैग के साथ लोग लगातार ट्‌वीट कर रहें हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रति अपना समर्थन और प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं.आज आईपीएल में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्‌स का मैच रात आठ बजे से खेला जायेगा. आईपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 4:33 PM

आज ट्‌वीटर पर एक वर्ड ट्रेंडिंग है #WeStandByDhoni. इस हैशटैग के साथ लोग लगातार ट्‌वीट कर रहें हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रति अपना समर्थन और प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं.आज आईपीएल में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्‌स का मैच रात आठ बजे से खेला जायेगा. आईपीएल के सीजन 10 में महेंद्र सिंह धौनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जिसके कारण उनके आलोचकों ने बोलना शुरू कर दिया है. ऐसे में उनके समर्थकों ने #WeStandByDhoni से उनके पक्ष में अभियान चलाया है.

Prashant Akadwar‏ लिखते हैं, आप चाहे इनसे प्रेम करें या नफरत, इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते.

Preet लिखते हैं -धौनी भाई ने जो कुछ भारतीय टीम भारतीयों के सपने को साकार करने के लिए किया, आज तक किसी ने नहीं किया था.‏

Javed‏ लिखते हैं -विश्व के एकमात्र कप्तान जिसने आईसीसी की सभी ट्राफियां अपने नाम कीं. इनका सम्मान करें.

Mystique का ट्‌वीट है- अगर आपने उनका समर्थन उनकी जीत में किया है, तो निश्चित मौर पर जब वे ढलान पर हैं, तब भी उनके साथ खड़े रहें.

https://twitter.com/Cricketician/status/852815086775173120

गौरतलब है कि पिछले दिनों धौनी को मैच रेफरी ने रिव्यू का साइन दिखाने के कारण फटकार लगायी थी, इस मामले में भी काफी विवाद हुआ, चूंकि आईपीएल में रिव्यू की व्यवस्था नहीं है वरना धौनी का निर्णय सही साबित होता.

Next Article

Exit mobile version