Loading election data...

IPL 2017 : गुजरात लायन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को सात विकेट से हराया

राजकोट : आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई की हैट्रिक तथा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की दमदार पारियों के दम पर गुजरात लायन्स ने आज यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को सात विकेट से हराकर आईपीएल दस में अपनी पहली जीत दर्ज की. टास गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे पुणे सुपरजाइंट को कप्तान स्टीवन स्मिथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 8:09 PM

राजकोट : आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई की हैट्रिक तथा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की दमदार पारियों के दम पर गुजरात लायन्स ने आज यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को सात विकेट से हराकर आईपीएल दस में अपनी पहली जीत दर्ज की. टास गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे पुणे सुपरजाइंट को कप्तान स्टीवन स्मिथ (28 गेंदों पर 43 रन) और राहुल त्रिपाठी (17 गेंदों पर 33) ने दूसरे विकेट के लिये केवल 32 गेंदों पर 64 रन जोडकर तेज शुरुआत दिलायी, लेकिन उसका मध्यक्रम लडखडा गया. आखिर में मनोज तिवारी (17 गेंदों पर 31) और अंकित शर्मा (15 गेंदों पर 25 रन) ने उसे आठ विकेट पर 171 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

इसके जवाब में ब्रैंडन मैकुलम (32 गेंदों पर 49) और ड्वेन स्मिथ (30 गेंदों पर 47) ने पहले विकेट के लिये 53 गेंदों पर 94 रन जोडकर लायन्स को तूफानी शुरुआत दिलायी. कप्तान सुरेश रैना (22 गेंदों पर नाबाद 35) और आरोन फिंच (19 गेंदों पर नाबाद 33) ने चौथे विकेट के लिये 61 रन की अटूट साझेदारी की जिससे लायन्स ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाकर अपनी जीत आसान बना दी.

लायन्स की यह तीन मैचों में पहली जीत है जबकि पुणे सुपरजाइंट को चार मैचों तीसरी हार का सामना करना पडा. लायन्स को वापसी आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टाई ने दिलायी. उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. टाई ने आईपीएल की 16वीं हैट्रिक बनायी. वह इस टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें गेंदबाज बने. यह भी संयोग है कि आज ही बेंगलुरु में खेले गये पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्पिनर सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी.

अपने पहले दोनों मैच गंवाने वाले लायन्स ने फिर से मैकुलम और स्मिथ की अपनी सफल सलामी जोडी को पारी का आगाज करने के लिये भेजा. इन दोनों ने शुरु से ही अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. उनके ताकतवर शाट के सामने पुणे का तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण असहाय दिखा. स्टीवन स्मिथ के पास इनका कोई जवाब नहीं था. उन्होंने पावरप्ले के छह ओवरों में ही पांच गेंदबाज आजमाये. मैकुलम ने खास तौर पर पुणे के तुरुप के इक्के इमरान ताहिर को निशाने पर रखा. इस लेग स्पिनर के पहले ओवर में उन्होंने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 15 रन बटोरे.

उनके अगले ओवर में 20 रन पडे और इस बार भी मैकुलम ने एक छक्का और दे चौके लगाये. ये दोनों ही बल्लेबाज हालांकि अर्धशतक पूरा करने से चूक गये. पुणे ने बीच के ओवरों में वापसी की अच्छी कोशिश की. इस बीच उसने पांच ओवर में केवल 21 रन दिये और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये. शार्दुल ठाकुर ने स्मिथ को थर्ड मैन पर कैच कराया जबकि मैकुलम को राहुल चाहर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप आउट किया. स्मिथ ने आठ चौके और एक छक्का जबकि मैकुलम ने पांच चौके और तीन छक्के लगाये.

दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद ही ताहिर ने दोबारा गेंद संभाली और पहले ओवर में ही खूबसूरत गुगली पर दिनेश कार्तिक को बोल्ड कर दिया. रैना ने टीम पर दबाव हटाने का बीडा उठाया. चाहर पर छक्का तथा बेन स्टोक्स और ताहिर पर लगाये उनके चौके दर्शनीय थे. ताहिर ने अपने चार ओवर में 53 रन दिये और एक विकेट लिया. फिंच ने इसके बाद अपने हाथ खोले. उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले सुरेश रैना के बेहतरीन प्रयास से अंजिक्य रहाणे पारी की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गये. चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले स्मिथ और त्रिपाठी ने हालांकि तेजी से रन बनाये. रहाणे को पवेलियन भेजने वाले प्रवीण कुमार ने अपने तीसरे ओवर में 25 रन लुटाये. त्रिपाठी ने इस ओवर में मिडविकेट और मिडआफ पर लगातार दो छक्के लगाये. टाई ने त्रिपाठी को मिडआफ पर कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया.

पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाले स्मिथ शुरु से अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने अपने खूबसूरत ड्राइव और फ्लिक से दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया. ड्वेन स्मिथ की गेंद पर हालांकि वह सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और सीधे लांग आन पर खडे आरोन फिंच को कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. बेन स्टोक्स (18 गेंदों पर 25 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (पांच) फिर से अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाये. टाई ने स्टोक्स को धीमी गेंद पर गच्चा देकर बोल्ड किया जबकि जडेजा ने अपने पूर्व कप्तान धोनी को पगबाधा आउट किया.

चोटी के बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मनोज तिवारी और अंकित ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की और इस बीच कुछ आकर्षक शाट भी लगाये. इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 29 गेंदों पर 47 रन जोडे. टाई ने पारी के आखिरी ओवर में अंकित, मनोज और शार्दुल ठाकुर को आउट करके हैट्रिक पूरी की. प्रवीण लायन्स के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया. जडेजा भी कमाल नहीं दिखा पाये और उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट लिया.

Next Article

Exit mobile version