IPL में मैच से बाहर किये गये धौनी ?

रांची : टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने और आइपीएल में पुणे की कप्तानी से हटाये जाने के बाद महेंद्र सिंह धौनी अब क्रिकेट फैंस से घिरते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर ‘धौनी ड्रॉप’ नाम से हैशटैग ट्रेंड करता रहा, जिसके बाद कयास लगाये जाने लगा कि धौनी को पुणे सुपरजाएंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:58 AM

रांची : टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने और आइपीएल में पुणे की कप्तानी से हटाये जाने के बाद महेंद्र सिंह धौनी अब क्रिकेट फैंस से घिरते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर ‘धौनी ड्रॉप’ नाम से हैशटैग ट्रेंड करता रहा, जिसके बाद कयास लगाये जाने लगा कि धौनी को पुणे सुपरजाएंट्स से ड्रॉप कर दिया गया है. हालांकि देर शाम जब गुजरात के खिलाफ टीम खेलने उतरी, तब प्लेइंग इलेवन में धौनी का नाम भी था.

दरअसल पिछले कुछ मैचों में धौनी के परफॉर्मेंस में गिरावट के बाद यह खबर वायरल हुई. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उन पर कमेंट करते हुए लिखा था कि धौनी अब टी-20 खेलने लायक नहीं रहे, क्योंकि उन्होंने पिछले 10 साल में सिर्फ एक फिफ्टी लगायी है. वहीं शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, जब सहवाग आउट ऑर्फ फॉर्म चलते थे, तब धौनी ने उन्हें कई बार टीम से बाहर किया.

इतिहास खुद दोहराया जाता है, अब कर्मा धौनी के साथ भी कुछ ऐसा ही करेगा. धौनी ने इस आइपीएल में अब तक चार मैचों में 14 के खराब एवरेज से सिर्फ 33 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका टॉप स्कोर 12 रन रहा है.

Next Article

Exit mobile version