सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचे बीसाई प्रणीत
सिंगापुर : भारतीय शटलर बीसाई प्रणीत ने पूरे दबदबे के साथ खेलते हुए आज यहां कोरिया के ली डोंग कियुन को आसानी से पराजित करके सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरी ओर भारत के ही किंदाबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब फाइनल में […]
सिंगापुर : भारतीय शटलर बीसाई प्रणीत ने पूरे दबदबे के साथ खेलते हुए आज यहां कोरिया के ली डोंग कियुन को आसानी से पराजित करके सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरी ओर भारत के ही किंदाबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला प्रणीत से होगा. यह पहला अवसर है जबकि प्रणीत ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनायी. वह जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे.
Singapore Open: India's Kidambi Srikanth wins against Indonesia's A Sinisuka by 21-13,21-14;will play against India's Sai Praneeth in finals pic.twitter.com/6vPOjeD41u
— ANI (@ANI) April 15, 2017
प्रणीत ने अपना शानदार फार्म जारी रखा और एकतरफा सेमीफाइनल में कोरियाई मास्टर ग्रां प्री गोल्ड के विजेता ली को 21-6, 21-8 से हराया. पिछले साल कनाडा ओपन जीतने वाले यह 24 वर्षीय हैदराबादी खिलाड़ी बेहतर रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरा उन्होंने इस पर पूरी तरह से अमल किया। उन्होंने पहले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को थोडा भी मौका नहीं दिया. प्रणीत ने दूसरे गेम में भी अपना दबदबा बनाये रखा और जल्द ही 9-1 से बढत बना दी। कोरियाई खिलाडी ने बीच में उनकी यह बढत 4-10 से कम की लेकिन ब्रेक तक प्रणीत 11-4 से आगे थे.इसके बाद उन्होंने आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया.