बिलिंग्स और गेंदबाजों ने दिलाई दिल्ली को जीत

नयी दिल्ली : 15 अप्रैल सैम बिलिंग्स और कोरी एंडरसन की उम्दा पारियों के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 51 रन की आसान जीत दर्ज की. अपने अभियान की शुरुआत हार से करने वाली दिल्ली की तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:11 PM

नयी दिल्ली : 15 अप्रैल सैम बिलिंग्स और कोरी एंडरसन की उम्दा पारियों के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 51 रन की आसान जीत दर्ज की.

अपने अभियान की शुरुआत हार से करने वाली दिल्ली की तीन मैचोंं में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि दो जीत से शुरुआत करने वाली पंजाब की टीम को चार मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पडा.

दिल्ली ने बिलिंग्स :(55) और कोरी एंडरसन :नाबाद 39: की पारियों की बदौलत छह विकेट पर 188 रन बनाए। बिलिंग्स ने 40 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे जबकि एंडरसन ने अंत में 22 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतनेे ही चौके मारे। एंडरसन की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम अंतिम छह ओवर में 78 रन जोडने में सफल रही.

इसके जवाब में पंजाब की टीम क्रिस मौरिस :23 रन पर तीन विकेट:, शाहबाज नदीम :13 रन पर दो विकेट:, पैट कमिंस :23 रन पर दो विकेट: और अमित मिश्रा :16 रन पर एक विकेट: की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से अक्षर पटेल ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 29 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बडी पारी में तब्दील नहीं कर पाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पांचवें ओवर में 31 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। बायें हाथ के स्पिनर नदीम ने पारी के दूसरे ओवर में ही मनन वोहरा :(03)को पगबाधा किया और फिर अपने अगले ओवर में रिद्धिमान साहा :(07) को एक्स्ट्रा कवर पर कप्तान जहीर खान के हाथों कैच कराया.

Next Article

Exit mobile version