IPL 2017 : राणा पड़े गुजरात पर भारी, मुंबई की लगातार चौथी जीत

मुंबई : नीतीश राणा (53 रन) के इस सत्र में दूसरे अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात लायंस को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी. गुजरात लायंस ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम की तेज तर्रार 68 रन की पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 3:56 PM

मुंबई : नीतीश राणा (53 रन) के इस सत्र में दूसरे अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात लायंस को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी. गुजरात लायंस ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम की तेज तर्रार 68 रन की पारी के बाद दिनेश कार्तिक के नाबाद 48 रन से चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा किया, जिसे घरेलू टीम ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल कर लिया.

IPL 2017 : बेंगलुरु-पुणे का मुकाबला, कोहली-स्मिथ आमने सामने

मुंबई इंडियंस के पांच मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गये हैं जबकि गुजरात ने चार में से केवल एक मैच जीता है, उसके महज दो अंक हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने भी गुजरात की तरह ही अपने सलामी बल्लेबाज (पार्थिव पटेल) का विकेट दूसरी गेंद पर शून्य पर गंवा दिया. लेकिन जोस बटलर (24 गेंद पर 26 रन) और राणा (36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 53 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये नौ ओवर में 85 रन की अहम भागीदारी निभायी.

अपने पहले मैच में हैट्रिक कर पांच विकेट झटकने वाले एंड्रयू टाई (34 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर राणा के 10वें ओवर में आउट होने से यह साझेदारी टूटी लेकिन तब तक राणा ने पांच मैच में 193 रन बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर से ‘ओरेंज कैप’ हासिल कर ली. गंभीर के चार मैचों में 182 रन हैं. बटलर भी दो ओवर बाद मुनाफ पटेल का शिकार बने. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 40 रन, 29 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और कीरोन पोलार्ड (39 रन, 23 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) ने तेजी से रन बटोरते हुए सात ओवर में 68 रन जोड़ लिये.

ऐसा लग रहा था कि दोनों ही घरेलू टीम को जीत दिला देंगे लेकिन टाई ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड को आउट कर दिया और स्कोर चार विकेट पर 160 रन था. टीम को जीत के लिये 11 गेंद में 17 रन चाहिए थे. रोहित और हार्दिक पंड्या ने आराम से आठ गेंद पर 17 रन टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात लायंस ने दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ का विकेट खो दिया, लेकिन मैकुलम ने 44 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 64 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया. कप्तान सुरेश रैना (28) ने दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 10.5 ओवर में 80 रन जोड़े, जिसमें न्यूजीलैंड का पूर्व कप्तान ज्यादा आक्रामक रहा.

आखिर में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने 26 गेंद की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चार ओवर में 51 रन लुटाये जो टूर्नामेंट में उनका सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण है. उन्होंने वानखेडे स्टेडियम में पहले ही ओवर में 12 रन दे दिये थे. मिशेल मैकलेनगन (चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर स्मिथ बैकवर्ड प्वाइंट पर राणा को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गये.

मैकुलम ने खराब गेंदों को पीटना जारी रखा, भले ही यह कृणाल पंड्या हों या फिर हरभजन सिंह. उन्होंने 42 गेंद में अपने 50 रन पूरे किये. गुजरात ने 10 ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 75 रन बना लिये थे. मैकुलम और रैना अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 12वें ओवर में हरभजन ने रैना को आउट किया जिनका कैच रोहित ने लपका. इस तरह टीम ने 81 रन पर दूसरा विकेट खोया. हरभजन अपने चार ओवर के स्पैल में किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में एक विकेट देकर 22 रन दिये.

मलिंगा ने मैकुलम को बोल्ड किया जिससे 14वें ओवर में टीम ने 99 रन पर तीसरा विकेट खो दिया। 17वें ओवर में जसप्रीत बुमरा ने 19 रन गंवाये, जिसमें तीन चौके लगे. मैकलेनगन ने ईशान किशन के रूप में अपना दूसरा विकेट निकाला. अंत में कार्तिक के साथ जेसन रॉय ने तेजी से खेलते हुए सात गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन जुटाये.

Next Article

Exit mobile version