कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट से दिल्ली को हराया, युसूफ पठान और मनीष पांडेय ने लगाया अर्धशतक, कोलकाता नाइट राइडर्स : 169/6 (19.5/20 ov)
नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया. मनीष पांडेय ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी. उन्होंने सर्वाधिक 69 रन बनाये. उनके साथ सुनील नारायण एक रन पर नाबाद लौटे. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान […]
नयी दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया. मनीष पांडेय ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी. उन्होंने सर्वाधिक 69 रन बनाये. उनके साथ सुनील नारायण एक रन पर नाबाद लौटे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के साथ डिग्रैंडहोम ने पारी की शुरुआत की. कोलकाता ने 19 ओवर मेंपांचविकेट खोकर 158 रन बना लिये हैं. मनीष पांडेय 61 रनऔर क्रिस वोक्स3 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं. सूर्यकुमार यादव मात्र सात रन ही बना सके. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये. उन्हेंपैट कमिंसने चलता किया.इसके पहले युसूफ पठान को क्रिस मौरिस ने चलता किया. मौरिस की शार्ट लेंथ की गेंद पर युसूफ पठान उन्हें कैच दे बैठे. उन्होंने 39 गेंदों पर धमाकेदार 59 रन बनाये. इसमें उनके दो छक्के और चार चौके शामिल हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स : केकेआर मुकाबला, रिषभ पंत ने खेली विस्फोटक पारी
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने गेंदबाजी का जिम्मा उठाते हुए पहला ओवर किया.जहीर खान को उनके पहले ही ओवर में डिग्रैंडहोम का विकेट मिला. डिग्रैंडहोम एक रन के निजी स्कोर पर बिलिंग्स को कैच दे बैठें. उस समय कोलकाता का स्कोर पांच रन था. उसके बाद गौतम गंभीर का साथ देने आये रोबिन उथप्पा भी ज्यादा देर नहीं टिक पाये. दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर उथप्पा का कैच विकेट के पीछे रिषभ पंत ने लपक लिया. दो ओवरों की समाप्ति तक कोलकाता का स्कोर 19 रन पर दो विकेट हो गया. कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर भी दिल्ली के कप्तान जहीर खान के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये. 14 रन के निजी स्कोर पर उनका कैचमैथ्यूज ने लपका.
दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, रिषभ पंत, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान और मोहम्मद शमी.
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कोलिन डि ग्रैंडहोम, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, नाथन कूल्टर नाइल, कुलदीप यादव और उमेश यादव.