दिल्ली में बीसीसीआई की विशेष SGM, श्रीनिवासन के भाग लेने पर भ्रम
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने भले ही एन श्रीनिवासन को आईसीसी बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रुप में भाग लेने के अयोग्य ठहराया हो लेकिन आज होने वाली विशेष आम सभा की बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. उच्चतम न्यायलय ने संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने भले ही एन श्रीनिवासन को आईसीसी बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रुप में भाग लेने के अयोग्य ठहराया हो लेकिन आज होने वाली विशेष आम सभा की बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
उच्चतम न्यायलय ने संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जौहरी को 27 और 28 अप्रैल को होने वाली आईसीसी वार्षिक आम सभा की बैठक में भाग लेने के लिये प्रतिनिधि नियुक्त किया.
श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है जिससे मुझे एसजीएम में भाग लेने से रोका जा सके. लेकिन क्योंकि आप मुझसे पूछ रहे हो कि मैं एसजीएम में भाग लूंगा या नहीं, क्योंकि आप खबर चाहते हो तो फिर आपको मुझसे यह नहीं मिलेगी.’