नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में पहली बार बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 10 की शुरुआत से पहले ही पुणे की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हलांकि बाद में पुणे टीम के मालिक ने यह कह कर विवाद बढ़ा दिया था कि धौनी ने कप्तानी से इस्तीफा नहीं दिया बल्कि उन्हें कप्तानी से हटाया गया है.
बहरहाल धौनी कप्तानी तो नहीं कर रहे हैं लेकिन वो खेल का पूरा मजा ले रहे हैं. आईपीएल 10 में धौनी ने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाया है लेकिन अपनी शानदार विकेट कीपिंग के चलते छाये हुए हैं. धौनी को कैप्टन कूल कहा जाता है. मैदान पर चाहे जैसी भी परिस्थिति हो धौनी अपना धैर्य नहीं खोते और यही उनकी अपनी पहचान है. मैदान पर विकेट के पीछे धौनी काफी मजा लेते हैं. उनका विकेट के पीछे से बोलना लोगों को काफी आनंद देता है. धौनी की यही खासियत उन्हें अन्य खिलाडियों से अलग करता है.
VIDEO: IN A FLASH! Absolute boss behind the stumps – @msdhoni https://t.co/zbwsVvySSg #IPL @RPSupergiants #RCBvRPS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2017
इसे भी पढ़ें,पुणे से हार के बाद बोले कोहली, ऐसे खेल में हम जीत के हकदार नहीं
https://www.instagram.com/p/BS-DtYchK3x/