धमाकेदार जीत के बाद बोले विराट कोहली, क्षेत्ररक्षण के प्रति अपना रवैया नहीं बदलूंगा
राजकोट : विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होकर कुछ समय तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में भी अपना चपल क्षेत्ररक्षण जारी रखा और स्पष्ट किया कि वह अपना रवैया नहीं बदलेंगे. कोहली ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गुजरात लायन्स […]
राजकोट : विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होकर कुछ समय तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में भी अपना चपल क्षेत्ररक्षण जारी रखा और स्पष्ट किया कि वह अपना रवैया नहीं बदलेंगे.
कोहली ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गुजरात लायन्स पर 21 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘कंधे पर कई पट्टियां बंधी हैं लेकिन कंधा फिट है बेहतर है. आज दो अंक हासिल करके खुश हूं. लोग कहते हैं कि केवल एक रन ही तो जाएगा लेकिन मैं अपना रवैया नहीं बदलूंगा. मैं इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलता हूं. ‘ कोहली ने क्रिस गेल अपने स्पिनरों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस ने मौके का पूरा फायदा उठाया. उसकी बल्लेबाजी से मुझे भी अपनी पारी आगे बढाने का मौका मिला. हमें लगा कि हमने 30 रन अधिक बनाये है.