13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : राेमांचक मुकाबले में सनराइजर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल दस के एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 15रनों से हरा दिया. सनराइजर्स नेटाॅसजीतकर पहले बल्लेबाजी करतेहुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसानपर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवरमेंपांचविकेट के नुकसान पर […]

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल दस के एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 15रनों से हरा दिया. सनराइजर्स नेटाॅसजीतकर पहले बल्लेबाजी करतेहुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसानपर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवरमेंपांचविकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी. सनराइजर्स की ओर से केन विलियमसन और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभायी. सनराइजर्स के कप्तान डेविड का बल्ला खामोश रहा. वार्नर ने सात गेंदों का सामना कियाऔर मात्र चार रन ही बना सके. मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने अपने तीखे तेवरों का खुलकर इजहार करते हुए 51 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाये और शिखर धवन (50 गेंदों पर 70 रन) के साथ सनराइजर्स को शुरुआती झटके से उबारा. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े. डेयरडेविल्स की ओर से क्रिस मौरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे. मौरिस ने चार ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर सनराइजर्स के चारों विकेट झटके.

दिल्ली डेयरडेविल्स कीओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में पांच चौका और दो छक्का जड़े. संजू सैमसन ने 42रनों की पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुएतीन चौका और दो छक्का जड़े. करुण नायर ने 23 गेंदों में 33 रन बनाये. सनराइजर्स की ओर से अपना पहला मैच खेलरहे मोहम्मद सिराज ने चारओवर की गेंदबाजी में 39 रनदेकरसर्वाधिकदो विकेट झटके.

इससे पूर्व सनराइजर्स की आइपीएल में दस शतकीय साझेदारियों में यह पहली भागीदारी है जिसमें डेविड वार्नर शामिल नहीं हैं. असल में वार्नर ने जब टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो वह स्वयं दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गये. इस तरह से वह आइपीएल की पिछली 16 पारियों में पहली बार दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे. क्रिस मौरिस की गेंद पर वार्नर (चार) सही टाइमिंग से शाट नहीं जमा पाये. गेंद हवा में लहरा गयी और अमित मिश्रा ने दौड़ लगाकर उसे कैच करने में गलती नहीं की. उस समय सनराइजर्स का स्कोर एक विकेट पर 12 रन था. मौरिस ने 26 रन देकर चार विकेट लिये. इसके बाद धवन और विलियमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की और पावरप्ले तक स्कोर एक विकेट पर 39 रन तक पहुंचाया. इन दोनों ने रणनीतिक बल्लेबाजी की. पावरप्ले में 13 गेंद खाली गयी थी, लेकिन बीच के ओवरों में इसके बाद बमुश्किल कोई गेंद ही खाली गयी. धवन ने जहां स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया, वहीं आइपीएल दस में अपना पहला मैच खेल रहे विलियमसन ने बड़े शाट खेले.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दो शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में एंजेलो मैथ्यूज की आखिरी दो गेंदों को स्क्वायर लेग और लांग आॅफ पर छह रन के लिए भेजा. उन्होंने इसके बाद पैट कमिंस पर भी छक्का लगाया और मिश्रा की गेंद पर दो रन लेकर 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में दो छक्के लगाकर दिल्ली की सरदर्दी बढ़ा दी. दिल्ली को दूसरी सफलता भी मौरिस ने ही दिलवायी. विलियमसन ने उनके दूसरे स्पैल की पहली गेंद ही मिडविकेट पर सीमा रेखा पार भेजने का प्रयास किया, लेकिन वह बल्ले के अगले किनारे से लगकर हवा में तैर गयी और श्रेयस अय्यर ने आगे दौड़ लगाकर अच्छा कैच किया. इस बीच धवन ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके शामिल थे. यह आइपीएल में पिछली नौ पारियों में उनका पहला पचासा था. उन्होंने भी मौरिस के अगले ओवर में सीमा रेखा पर कैच थमाया. धवन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. मौरिस ने अगली गेंद पर युवराज सिंह (तीन) को बोल्ड किया. मोएजेस हेनरिक्स 12 और दीपक हुड्डा नो रन बनाकर नाबाद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें