एमएस धौनी जैसे खिलाडि़यों का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए : सुरेश रैना

कोलकाता : चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के करीबी सुरेश रैना को अपने कप्तान की ‘कमी ही नहीं खलती’ बल्कि वह राइजिंग पुणे सुपरजांइट्स की कप्तानी से उन्हें हटाये जाने के तरीके से भी काफी निराश हैं. रैना ने कहा, ‘मैं निराश था. उन्होंने देश के लिये और आईपीएल टीमों के लिये इतना अच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:36 PM

कोलकाता : चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के करीबी सुरेश रैना को अपने कप्तान की ‘कमी ही नहीं खलती’ बल्कि वह राइजिंग पुणे सुपरजांइट्स की कप्तानी से उन्हें हटाये जाने के तरीके से भी काफी निराश हैं. रैना ने कहा, ‘मैं निराश था. उन्होंने देश के लिये और आईपीएल टीमों के लिये इतना अच्छा काम किया है. उनका हर जगह सम्मान किया जाना चाहिए. यह मेरे कहने की बात नहीं है बल्कि पूरी दुनिया यही कहती है.’

ये भी पढ़ें… SC से धौनी को मिली बड़ी राहत, दर्ज आपराधिक मामला रद्द

धौनी ने अभी तक 87 के स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में महज 61 रन जुटाये हैं जिससे चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है. रैना ने कहा, ‘भारतीय टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स में उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बाद आप जान जाते हो कि मुश्किल दौर में क्या होता है.

रैना ने कहा, ‘उनका (धौनी) बतौर खिलाड़ी सम्मान किया जाना चाहिए. किसी भी पेशे में, भले ही यह खिलाड़ी का हो या पत्रकार का, आपका सम्मान किया जाना चाहिए. हर खिलाडी, चाहे उसका कैरियर कितना भी कम समय तक चला हो, सम्मान हासिल करना चाहता है.’

यह पूछने पर कि क्या इससे धौनी प्रभावित हो रहे हैं तो उन्‍होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता. उम्मीद करता हूं कि वह दो-तीन मैचों में बेहतर करेंगे. हमने अभी पांच ही मैच खेले हैं. कुछ समय बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में उपर बल्लेबाजी करनी चाहिए और लंबे समय तक खेलना चाहिए. वह विश्व स्तर का ‘फिनिशर’ खिलाड़ी है.’

Next Article

Exit mobile version