कोहली ने अफरीदी को संन्यास लेने पर जर्सी भेंट की, तो बोले, ”बूम-बूम- अफरीदी, ”शुक्रिया दोस्त”
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने उन्हें भारतीय टीम की जर्सी उपहार में देने के लिये विराट कोहली एंड कंपनी का आभार व्यक्त किया है. यह कोहली की जर्सी है जिस पर भारतीय खिलाडियों के हस्ताक्षर हैं. अफरीदी के क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने उन्हें भारतीय टीम की जर्सी उपहार में देने के लिये विराट कोहली एंड कंपनी का आभार व्यक्त किया है. यह कोहली की जर्सी है जिस पर भारतीय खिलाडियों के हस्ताक्षर हैं.
अफरीदी के क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें यह जर्सी उपहार में दी थी. अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आपका और पूरी भारतीय टीम का इस शानदार उपहार के लिये आभार विराट कोहली. सम्मानीय सुपरस्टार उम्मीद है कि आपसे जल्द भेंट होगी.’
https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/855374440858890241
कोहली ने अपनी जर्सी भेंट करते हुए कहा था, ‘‘शाहिद भाई शुभकामनाएं. आपके खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आया. ‘ इस जर्सी पर 18 नंबर और विराट लिखा हुआ है. इस पर कोहली, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या आदि के हस्ताक्षर हैं.
सैंतीस वर्षीय अफरीदी ने अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को फरवरी में अलविदा कहा. तब उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. वह टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे.