Loading election data...

IPL : एक बार फिर चल गया गंभीर का दावं

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का विपक्षी टीम को भौचक्का कर देनेवाला दावं एक बार फिर काम कर गया. केकेआर में बतौर विशेषज्ञ स्पिनर शामिल सुनील नारायण से एक बार फिर पारी की शुरुआत करा के गंभीर ने यह साबित कर दिया कि आइपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 9:12 AM

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का विपक्षी टीम को भौचक्का कर देनेवाला दावं एक बार फिर काम कर गया. केकेआर में बतौर विशेषज्ञ स्पिनर शामिल सुनील नारायण से एक बार फिर पारी की शुरुआत करा के गंभीर ने यह साबित कर दिया कि आइपील के सबसे धारदार कप्तानों में उनका नाम क्यों शुमार किया जाता है. गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस हारने पर केकेआर को बैटिंग करने का न्यौता दिया गया. पारी की शुरुआत एक बार फिर गौतम गंभीर और सुनील नारायण ने की.

नारायण से ओपनिंग कराने की रणनीति काफी कारगर साबित हुई. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने महज 17 गेंदों में 42 रन बना कर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिला दी. मैच के पहले ही ओवर में प्रवीण कुमार को तीन चौके, दूसरे ओवर में जेम्स फॉकनर को चार चौके सुनील नारायण ने जड़ दिये. तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आये थंपी के ओवर में दो चौके और एक छक्का सुनील ने लगाया.

इस दौरान गौतम गंभीर केवल सिंगल लेकर सुनील नारायण को स्ट्राइक देते दिखे. सुनील ने अपने सभी 42 रन चौकों और छक्कों की सहायता से बनाये जो कि आइपीएल में एक रिकॉर्ड भी है. रविवार को विराट कोहली के नेतृत्ववाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू से केकेआर का मुकाबला होना है.
दो दिग्गजों की भिड़ंत पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. उस मैच में भी कोहली, क्रिस गेल और डिविलियर्स जैसे स्टार बल्लेबाजों को रोकने की रणनीति पर केकेआर की टीम रणनीति बनाने में जुट गयी है. केकेआर सूत्रों के मुताबिक उस मैच में केकेआर के लिए स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इधर शुक्रवार को बीसीसीआइ की ओर से छह महिला क्रिकेटरों को सहायता राशि प्रदान की गयी.

Next Article

Exit mobile version