गुजरात लायंस के कप्तान रैना ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया
कोलकाता : सुरेश रैना ने तेजतर्रार 84 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में भले ही अहम भूमिका निभायी लेकिन गुजरात लायंस के कप्तान ने आईपीएल दस में आज यहां मिली जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम का दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच […]
कोलकाता : सुरेश रैना ने तेजतर्रार 84 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में भले ही अहम भूमिका निभायी लेकिन गुजरात लायंस के कप्तान ने आईपीएल दस में आज यहां मिली जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम का दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 187 रन बनाये थे जिसके जवाब में लायंस ने छह विकेट पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज की. रैना ने शानदार पारी खेली और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.
रैना ने बाद में कहा, ‘‘यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था और हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमने बहुत दमदार वापसी की. इसके बाद मैंने, मैकुलम और जडेजा ने अच्छी साझेदारियां निभायी. सही क्रिकेटिया शाट खेलना महत्वपूर्ण था. क्रास बल्ले से शाट खेलने की जरूरत नहीं थी. ” उन्होंने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की. रैना ने कहा, ‘‘बासिल ( थम्पी ) के रूप में गुजरात को अच्छा गेंदबाज मिला है. फाकनर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और गौतम गंभीर को आउट किया. कुल मिलाकर यह पूरी टीम का प्रयास था.
IPL : कप्तान सुरेश रैना की धमाकेदार पारी से जीता गुजरात
” केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा श्रेय गुजरात लायंस के बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन उनकी टीम काफी खतरनाक है. मुझे लगा था कि हमारा स्कोर काफी अच्छा है विशेषकर जिस तरह से हमारा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन फिंच और मैकुलम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों से पूरी तरह से दबाव हट गया. इसके बावजूद हमारे के लिए इस मैच में कई सकारात्मक पहलू रहे. ”