जहीर का दूसरा स्पैल परेशानी का सबब
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि जहीर खान का दूसरा स्पैल बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत के मौजूदा गेंदबाजों में कोई ऐसा नहीं है जिसमें वनडे क्रिकेट के क्षेत्ररक्षण के नये नियमों […]
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि जहीर खान का दूसरा स्पैल बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत के मौजूदा गेंदबाजों में कोई ऐसा नहीं है जिसमें वनडे क्रिकेट के क्षेत्ररक्षण के नये नियमों के साथ गेंदबाजी करने के लिए जरुरी विविधता हो.
शिखर धवन को केनरा बैंक का ब्रांड दूत बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर प्रसाद ने कहा, ‘‘जहीर शानदार गेंदबाज है लेकिन मुझे लगता है कि उसका दूसरा स्पैल धीरे धीरे परेशानी का सबब बन रहा है. उसका क्षेत्ररक्षण भी चिंता की बात है. आपको समझना होगा कि वह 35 बरस का है. उसने लगभग 14 साल पहले आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान नैरोबी में पदार्पण किया था. उसके शरीर को इस दौरान काफी नुकसान पहुंचा है.’’ यह पूछने पर कि क्या जहीर को संन्यास ले लेना चाहिए, प्रसाद ने कहा, ‘‘वह अपनी सीम पोजीशन के साथ स्तरीय गेंदबाज है और उसके करियर पर फैसला करने वाले हम कौन होते हैं.’’