IPL : अमला और गेंदबाज चमके, गुजरात को 26 रन से हराकर पंजाब ने हार का क्रम तोड़ा

राजकोट : हाशिम अमला के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां गुजरात लायंस को 26 रन से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ दिया. पंजाब के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की टीम लेग स्पिनर केसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 4:07 PM

राजकोट : हाशिम अमला के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां गुजरात लायंस को 26 रन से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ दिया. पंजाब के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की टीम लेग स्पिनर केसी करियप्पा (24 रन पर दो विकेट), संदीप शर्मा (40 रन पर दो विकेट) और अक्षर पटेल (36 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी.

टीम की ओर से दिनेश कार्तिक (44 गेंद में नाबाद 58) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए लेकिन यह नाकाफी था. कार्तिक ने अपनी पारी में छह चौके मारे. दो जीत से अभियान की शुरुआत करने वाले पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि लायंस की टीम सात मैचों में पांचवीं हार के बाद अंतिम स्थान पर है.

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहतरीन फार्म में चल रहे अमला (65) के अर्धशतक से सात विकेट पर 188 रन बनाए. पिछले मैच में शतक जडने वाले अमला ने 40 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने शान मार्श (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी भी की. अक्षर ने अंत में 17 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात ने पहले ओवर में ही ब्रैंडन मैकुलम (06) का विकेट गंवा दिया जो संदीप शर्मा की फुलटास को चूककर पगबाधा हुए. कप्तान सुरेश रैना (32) एक बार फिर लय में दिखे. उन्होंने मोहित शर्मा पर चौके के साथ खाता खोला और फिर संदीप पर दो चौके मारे. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (13) ने टी नटराजन पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन मोहित की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे.

टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए. मैक्सवेल ने इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर अक्षर की गेंद पर डीप मिडविकेट बाउंड्री पर रैना का कैच लपका. रैना ने 24 गेंद की पारी में चार चौके मारे. कार्तिक ने कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन रविंद्र जडेजा सात गेंद में नौ रन बनाने के बाद लेग स्पिनर करियप्पा की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. अक्षर ने अगले ओवर में ड्वेन स्मिथ (04) को पवेलियन भेजा जबकि करियप्पा ने अक्षदीप नाथ (00) को पगबाधा करके टीम का स्कोर 102 रन पर छह विकेट किया.

लायंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 68 रन की दरकार थी. कार्तिक ने संदीप पर दो चौकों के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में एंड्रयू टाइ (12 गेंद में 22 रन) बोल्ड हो गये. इस ओवर में 14 रन बने. नटराजन के अगले ओवर में सिर्फ छह रन बने जबकि मोहित के 19वें ओवर में भी पांच रन बने. अंतिम ओवर में लायंस को 36 रन की जरुरत थी लेकिन संदीप के इस ओवर में सिर्फ नौ रन बने. लायंस की टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ एक चौका लगा सकी जो बासिल थंपी (नाबाद 11) के बल्ले से निकला.

इससे पहले टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे ओवर में ही मनन वोहरा (02) का विकेट गंवाया जिनका नाथू सिंह की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच लपका. कार्तिक इसके साथ ही आईपीएल में 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने. अमला और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए उम्दा साझेदारी की. अमला ने पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ का स्वागत दो चौके और एक छक्के के साथ किया.

Next Article

Exit mobile version