खास रहा तेंदुलकर का 44वां जन्मदिन, वानखेडे में गूंजा ‘हैप्पी बर्थडे सचिन”

नयी दिल्ली : भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने यहां हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में वानखेडे स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह 44 बरस के हो गए. तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान केक काटा जबकि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 10:34 AM

नयी दिल्ली : भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने यहां हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में वानखेडे स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह 44 बरस के हो गए.

तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान केक काटा जबकि इस दौरान स्टेडियम में ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ के नारे लग रहे थे. तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं जबकि वह 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जब केक पर गेंद के साथ बने बल्ले को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो.” उन्होंने कहा, ‘‘44 साल का होना अच्छा है. मेरी फिल्म संभवत: 26 मई को आ रही है और इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल व्यस्त हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 बरस का हो गया हूं.” इस महान बल्लेबाज ने कहा कि 10 साल पहले जब आईपीएल लांच हुआ था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बडा टूर्नामेंट बन जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बडा बन जाएगा. यह जिस तरह आगे बड़ा वह बेहतरीन है. इन 10 वर्षों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाडियों का समर्थन किया. इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया.”
* सचिन को बधाईयों का तांता
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाई देते कहा,‘‘जन्मदिन मुबारक हो पाजी. ईश्वर आपको और खुशी और शांति दे. मेरे क्रिकेट हीरो, हमेशा.” तेंदुलकर को बधाई संदेश में वीरेंद्र सहवाग ने कहा,‘‘ऐसे इंसान को बधाई जो भारत में समय रोकने का दम रखता था. सचिन को जन्मदिन मुबारक.” भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि 24 अप्रैल को ‘भारतीय क्रिकेट दिवस’ घोषित कर देना चाहिये.
उन्होंने कहा,‘‘ आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित हो जाना चाहिये. आपके लिये यह साल शुभ हो.” कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा ,‘‘ ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे. जन्मदिन मुबारक हो पाजी.”
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक. खूब सारा प्यार और शुभकामनायें. खुश रहो, तंदुरुस्त रहो.” तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा ,‘‘ खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न. आपके सारे सपने और इच्छायें पूरी हो. जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर.” भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा ,‘‘ जन्मदिन मुबारक सचिन. दुनिया के सबसे प्रेरक खिलाडियों में से एक. अगला साल यादगार हो.”
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा ,‘‘ उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई जिसने एक अरब लोगों से जज्बाती रिश्ता बनाया जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया.” आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा ,‘‘ जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर. सलाम.” आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा ,‘‘ महान सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई. उम्मीद है कि आने वाला साल बेहतरीन होगा.”
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा ,‘‘ क्रिकेट के भगवान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई.” अपने 24 साल के कैरियर में तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाये. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड भी है. उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version