टीम को हारता देख अंपायर से ही उलझ गये रोहित शर्मा, मैच फीस का भरना पड़ेगा 50 % जुर्माना

मुंबई : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिये मैच शुल्क का 50 प्रतिशत जुर्माना किया गया है. यह घटना कल रात वानखेडे स्टेडियम में हुई जब मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरुरत थी. जयदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 2:41 PM

मुंबई : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिये मैच शुल्क का 50 प्रतिशत जुर्माना किया गया है. यह घटना कल रात वानखेडे स्टेडियम में हुई जब मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरुरत थी.

जयदेव उनादकट के इस ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स ने सीमा रेखा पर बेहतरीन कैच लेकर हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा जबकि रोहित ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. उनादकट ने तीसरे गेंद रोहित से काफी दूरी फेंकी थी और उन्हें लगा कि यह वाइड है लेकिन अंपायर एस रवि ने उसे वाइड नहीं दिया. इस फैसले से निराश रोहित अंपायर के पास गये और उन्होंने गुस्से में विरोध किया और यहां तक कि स्क्वायर लेग अंपायर ए नंदकिशोर ने हस्तक्षेप किया.

तीन गेंद पर जब 11 रन चाहिए थे तब रोहित ने चौथी गेंद हवा में लहरायी और उनादकट ने उसे कैच कर दिया और आखिर में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शर्मा ने खिलाडियों और टीम अधिकारियों के लिये आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है. यह इस सत्र में उनका लेवल एक का दूसरा अपराध है. इसमें मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है. ”

Next Article

Exit mobile version