हरभजन ने दी सफाई, रोहित अंपायर पर नहीं चिल्लाया था

मुंबई : मुंबई इंडियंस के आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि उनके कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था और वे केवल नियमों को स्पष्ट कर रहे थे. आखिरी ओवर में जब मुंबई को 17 रन की दरकार थी तब रोहित क्रीज पर थे. पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:02 PM

मुंबई : मुंबई इंडियंस के आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि उनके कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था और वे केवल नियमों को स्पष्ट कर रहे थे. आखिरी ओवर में जब मुंबई को 17 रन की दरकार थी तब रोहित क्रीज पर थे. पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या का विकेट गंवाने के बाद रोहित ने अगली गेंद पर छक्का लगाया था.

इसके बाद उनादकट ने देखा कि रोहित आफ स्टंप से बाहर आकर खेल रहे हैं तो उन्होंने गेंद काफी बाहर कर दी. रोहित को लगा कि यह वाइड है लेकिन अंपायर एस रवि ने उसे वाइड नहीं दिया. रोहित अंपायर के पास गये और उन्होंने इसका विरोध किया. इसके लिये उन पर मैच शुल्क का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. हरभजन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गेंद काफी बाहर थी लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानता कि यह वाइड थी या नहीं. अगर बल्लेबाज के दोनों पांव उस तरफ मूव करते हैं तो फिर गेंदबाज को भी उतना अंतर मिलना चाहिए लेकिन रोहित ने एक ही पांव उस तरफ बढ़ाया था और मेरे हिसाब से उसे वाइड होना चाहिए था.

लेकिन हमें अंपायर के फैसले के हिसाब से चलना होगा और उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया और यह क्रिकेट का शानदार मैच था. ” उन्होंने कहा, ‘‘रोहित तब जानना चाहता था कि नियम क्या हैं और उसे कहां खड़ा होना चाहिए था. वह अंपायर पर नहीं चिल्लाया था और केवल इतना पूछा था कि उन्होंने यह गेंद वाइड क्यों नहीं दी. वह पूछ रहा था कि मुझे कहां खड़ा होना चाहिए था ताकि यह गेंद वाइड दी जाती. अगर गेंद इतनी अधिक बाहर जाती है तो आप अधिक बाहर निकल सकते हो. ” हरभजन ने कहा कि इस गेंद के कारण रोहित अपनी लय खो बैठे. उन्होंने कहा, ‘‘रोहित अच्छी तरह शाट मार रहा था लेकिन इसके बाद उसने हवा में गेंद खेल दी. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. ”

Next Article

Exit mobile version