निराश आरसीबी के लिए लायंस के साथ कल का मैच एक मौका

बेंगलुरु : बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद अगला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंची रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम कल यहां गुजरात लायंस के खिलाफ अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. बेंगलुरु की टीम को नाकआउट में पहुंचने की अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 2:22 PM

बेंगलुरु : बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद अगला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंची रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम कल यहां गुजरात लायंस के खिलाफ अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. बेंगलुरु की टीम को नाकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये अब अपने बाकी बचे सभी छह मैच जीतने होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल रात मैच बारिश की भेंट चढ जाने के कारण आरसीबी को एक अंक से ही संतोष करना पडा था. उसके इस तरह से आठ मैचों में केवल पांच अंक हैं और वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है. इससे पहले विराट कोहली और कंपनी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ केवल 49 रन पर ढेर हो गयी थी जो कि आईपीएल में न्यूनतम स्कोर है. ईडन गार्डन्स पर इस शर्मनाक प्रदर्शन के दौरान आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था.

आरसीबी के चोटी के तीन बल्लेबाज कप्तान कोहली ( चार मैचों में 154 रन ), क्रिस गेल ( पांच मैचों में 144 रन ) और एबी डिविलियर्स ( चार मैचों में 145 रन ) अपेक्षानुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. भारतीय कप्तान कोहली के लिए यह सचाई स्वीकार करना मुश्किल होगा कि उनकी टीम नाकआउट तक पहुंचने में भी नाकाम रही.

उनके पास हालांकि अब भी मौका है और उसका सामना गुजरात लायन्स से है जो अच्छी फार्म में नहीं है. लायन्स के सात मैचों में केवल चार अंक हैं और वह अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. लायन्स की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही है और उसके शीर्ष बल्लेबाजों ने कभी कभार ही अपना जलवा दिखाया है. टीम इससे उबरने के लिए बेताब है.

Next Article

Exit mobile version