पुणे :मैन ऑफ द मैच रॉबिन उथप्पाकेताबड़तोड़ अर्धशतक और कप्तान गौतम गंभीर की संयम भरी पारी की बदौलत अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्सकी टीम नेआइपीएल के एक मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को काफी आसानी से सात विकेट हरा दिया.
नाइटराइडर्स को जीत के लिए सुपरजाइंट्सकीटीम ने 183 रनों का लक्ष्यदिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत केलक्ष्यको 19वेंओवर में ही हासिल कर लिया. कोलकाता ने 18.1 ओवरमें तीन विकेट के नुकसान पर 184बनाये. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये थे. नाइटराइडर्स की ओर से उथप्पा ने46 गेंदों में सातचौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार87 रन बनाये. उथप्पा ने मात्र26 गेंदों मेंछह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत अपनाअर्धशतक पूरा किया. इसके अलावाकप्तान गंभीर ने भी शानदार पारी खेली और 46 गेंदों में एक छक्का औरछह चौकों की मदद से शानदार 62 रन बनाये. गंभीर ने अपना अर्धशतक 35गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद सेपूराकिया. इससे पहले सुनील नारायण ने 11 गेंदों में तीन चौकों की मदद से अपनी टीम के लिए 16 रनों का योगदान दिया. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से जयदेव उनादकट आैर क्रिस्टियन को एक-एक विकेटमिला.सुनील नारायण रन आउट हुए.
ये भी पढ़ें… चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेगा भारत !
इससे पहले स्टीव स्मिथ के नाबाद 51 रन की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 182 रन बनाये. स्मिथ ने अर्धशतक 37 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया. स्मिथ के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 41 गेंदों में 46, राहुल त्रिपाठी ने 23 गेंदों में 38, महेंद्र सिंह धौनी ने 11 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया. बायें हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव ने केकेआर के लिए 31 रन देकर दो विकेट लिये.
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गयी पुणे के लिए सलामी बल्लेबाज त्रिपाठी ने आक्रामक शुरुआत की, जबकि अनुभवी रहाणे ने उनका बखूबी साथ दिया. लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे त्रिपाठी ने खुलकर शाट खेले और किस्मत ने भी उनका साथ दिया. पहले पारी की पांचवीं गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला जब विकेटकीपर राॅबिन उथप्पा ने स्टम्पिंग का मौका गंवाया. इसके बाद युसूफ पठान ने सातवें ओवर में लांग आॅन पर उनका कैच टपकाया. त्रिपाठी ने छठे ओवर में सुनील नारायण को तीन चौके जड़कर 15 रन लिये.
ये भी पढ़ें… टीम को हारता देख अंपायर से ही उलझ गये रोहित शर्मा, मैच फीस का 50% जुर्माना
त्रिपाठी को पीयूष चावला ने शानदार गुगली पर बोल्ड किया. उनके आउट होने से पुणे की रनगति पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद कप्तान स्मिथ ने हर ओवर में चौका जरूर लगाया. रहाणे आईपीएल का 10वां अर्धशतक पूरा करने से चार रन से चूक गये जिन्हें नारायण की गेंदबाजी पर उथप्पा ने स्टंप आउट किया. धौनी ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चावला को मिडविकेट में चौका जड़ा. इसके बाद अगले ओवर में कुलदीप यादव को छक्का लगाया. कुलदीप और उथप्पा ने मिलकर हालांकि 18वें ओवर में पुणे को दो झटके दिये. पहले धौनी का विकेट गिरा और फिर मनोज तिवारी भी पवेलियन लौट गये. स्मिथ और क्रिस्टियन ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन बनाये. इसमें क्रिस वोक्स को लगाये दो छक्के शामिल हैं जिससे पुणे 180 रन के पार पहुंचा.