15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उथप्पा और गंभीर की तूफानी पारी से केकेआर ने पुणे को रौंदा, ऐसा रहा मैच का रोमांच

पुणे : राबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) के बीच दूसरे विकेट की 158 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए […]

पुणे : राबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) के बीच दूसरे विकेट की 158 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया.

जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार की चैम्पियन केकेआर ने शुरू ही आक्रामक रुख अपनाया और 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. विकेटकीपर बल्लेबाज उथप्पा खास तौर पर काफी आक्रामक दिखे जिन्होंने सिर्फ 47 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 87 रन बनाये. कप्तान गंभीर ने उनका बखूबी साथ देते हुए 46 गेंद में 62 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था.

केकेआर ने पहला विकेट सुनील नारायण के रुप में गंवाया जो 16 रन बनाकर तीसरे ओवर में रन आउट हुए. उस समय स्कोर बोर्ड पर 20 रन ही टंगे थे लेकिन इसके बाद उथप्पा और गंभीर ने संभलकर खेला. उथप्पा 17वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर लांग आफ में बड़ा शाट खेलने के चक्कर में राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे. उस समय केकेआर को 20 गेंद में पांच रन की जरुरत थी. कप्तान गंभीर 18वें ओवर में डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर शरदुल ठाकुर को कैच दे बैठे.
डेरेन ब्रावो ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ठाकुर को चौका जडकर जीत की औपचारिकता पूरी की. इस जीत के साथ केकेआर आठ मैचों में 12 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं पिछले तीन मैच जीतकर चौथे स्थान तक पहुंची पुणे सुपरजाइंट्स आठ मैचों में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर कायम है.
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए नाबाद 51 रन बनाकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को पांच विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया. स्मिथ ने अर्धशतक 37 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया.
स्मिथ के अलावा अजिंक्य रहाणे (41 गेंद में 46 रन) , राहुल त्रिपाठी (23 गेंद में 38 रन), महेंद्र सिंह धौनी (11 गेंद में 23 रन) ने भी योगदान दिया. बायें हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव ने केकेआर के लिये 31 रन देकर दो विकेट लिये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पुणे के लिये सलामी बल्लेबाज त्रिपाठी ने आक्रामक शुरुआत की जबकि अनुभवी रहाणे ने उनका बखूबी साथ दिया.
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे त्रिपाठी ने खुलकर शाट खेले और किस्मत ने भी उनका साथ दिया. पहले पारी की पांचवीं गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला जब विकेटकीपर राबिन उथप्पा ने स्टम्पिंग का मौका गंवाया. इसके बाद युसूफ पठान ने सातवें ओवर में लांग आन पर उनका कैच टपकाया.
त्रिपाठी ने छठे ओवर में सुनील नारायण को तीन चौके जड़कर 15 रन लिये. त्रिपाठी को पीयूष चावला ने शानदार गुगली पर बोल्ड किया. उनके आउट होने से पुणे की रनगति पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद कप्तान स्मिथ ने हर ओवर में चौका जरुर लगाया. रहाणे आईपीएल का 10वां अर्धशतक पूरा करने से चार रन से चूक गए जिन्हें नारायण की गेंदबाजी पर उथप्पा ने स्टम्प आउट किया.
धौनी ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चावला को मिडविकेट में चौका जडा. इसके बाद अगले ओवर में कुलदीप यादव को छक्का लगाया. कुलदीप और उथप्पा ने मिलकर हालांकि 18वें ओवर में पुणे को दो झटके दिये. पहले धौनी का विकेट गिरा और फिर मनोज तिवारी भी पवेलियन लौट गए. स्मिथ और क्रिस्टियन ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन बनाये. इसमें क्रिस वोक्स को लगाये दो छक्के शामिल है जिससे पुणे 180 रन के पार पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें