युवराज का डोप परीक्षण हुआ
कोलकाता: भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह उन तीन क्रिकेटरों में शामिल रहे जिनका कल यहां ईडन गार्डन्स में विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर डोप परीक्षण किया गया. रेलवे के हाथों क्वार्टर फाइनल में पंजाब की 137 रन की शिकस्त के दौरान युवराज सिर्फ 15 रन बना पाए. उन्होंने मैच समाप्त होने के एक घंटे […]
कोलकाता: भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह उन तीन क्रिकेटरों में शामिल रहे जिनका कल यहां ईडन गार्डन्स में विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर डोप परीक्षण किया गया.
रेलवे के हाथों क्वार्टर फाइनल में पंजाब की 137 रन की शिकस्त के दौरान युवराज सिर्फ 15 रन बना पाए. उन्होंने मैच समाप्त होने के एक घंटे बाद नियमित प्रक्रिया के तहत अपने मूत्र का नमूना दिया.युवराज ने जब नमूना दिया तब तक दोनों टीमों के अधिकांश सदस्य जा चुके थे. युवराज से पहले आज शतक जमाने वाले रेलवे के कप्तान महेश रावत और तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह ने भी अपने मूत्र के नमूने दिए. यह नमूने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संस्था को भेजे जाएंगे और अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेगी.