दिल्ली डेयरडेविल्स ने नया लोगो, जर्सी लांच की

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट से पहले अपना नया लोगो और जर्सी लांच की. दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में आसमान में पतंगें उड़ाकर जीएमआर ग्रुप की इस टीम के नये लोगो को लांच किया गया. नये लोगो को ‘उड़ती हुई पतंग’ दिखाई गई है. यह पतंग उड़ाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 9:46 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट से पहले अपना नया लोगो और जर्सी लांच की. दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में आसमान में पतंगें उड़ाकर जीएमआर ग्रुप की इस टीम के नये लोगो को लांच किया गया. नये लोगो को ‘उड़ती हुई पतंग’ दिखाई गई है. यह पतंग उड़ाने की कला से प्रेरित है जो दिल्ली के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. टीम का नया लोगो शहर के स्वभाव से प्रेरित है.

दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने लांच के मौके पर कहा, ‘‘नया लोगो हमारे प्रशंसकों, दिल्ली शहर और हमारी टीम को एकजुट करता है. हमारा मानना है कि जब हमारे लड़के खेलते हैं तो उनके लिए कोई हद नहीं होती.’’ इस दौरान दिल्ली और एनसीआर में लगभग 100 जगहों पर पतंगें उड़ाई गईं जिसमें सेंट्रल पार्क, कनाट प्लेस और पुरानी दिल्ली शामिल है.

Next Article

Exit mobile version