छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठायेंगे गौतम गंभीर
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के ओपनर बैट्समैन रहे और वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया है. उन्होंने इस बात की घोषणा एक अंग्रेजी अखबार में लिखे कॉलम […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के ओपनर बैट्समैन रहे और वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया है. उन्होंने इस बात की घोषणा एक अंग्रेजी अखबार में लिखे कॉलम के जरिये की.
गंभीर ने लिखा है जब मैंने अखबार में यह खबर पढ़ी, तो बेचैन हो गया. तसवीर परेशान करने वालीं थीं. उन्होंने एक तसवीर में एक छोटी बच्ची अपने शहीद पिता को सलामी दे रही थी, तो दूसरी तसवीर में शहीद की पत्नी थी.
इन तसवीरों को देखने के बाद गंभीर ने शहीदों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है. इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन उठायेगा.बुधवार को पुणे के साथ खेले गये मैच में गंभीर ने कलाई पर काली पट्टी बांधकर खेला था, उन्होंने बताया कि वे इस घटना से इतने आहत थे कि मैच में ध्यान नहीं दे पा रहे थे.